- Home
- Business
- Money News
- Corona की वजह से उठा चुके हैं लाखों करोड़ों का नुकसान! अब इस 'प्लान' पर भी मंडरा रहा है खतरा
Corona की वजह से उठा चुके हैं लाखों करोड़ों का नुकसान! अब इस 'प्लान' पर भी मंडरा रहा है खतरा
| Published : Mar 29 2020, 10:21 AM IST / Updated: Mar 29 2020, 11:10 AM IST
Corona की वजह से उठा चुके हैं लाखों करोड़ों का नुकसान! अब इस 'प्लान' पर भी मंडरा रहा है खतरा
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
110
रिलायंस को कर्जमुक्त बनाने के लिए तीन बड़े सौदे पर बात चल रही है, जिसमें 1.1 लाख करोड़ रुपये की पहली डील रिलायंस और सऊदी अरामको के बीच है, दूसरी डील बीपी पीएलसी (ब्रिटिश पेट्रोलियम) के साथ 7,000 करोड़ रुपये की है और तीसरी रिलायंस जियो के टावर इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट (इन्विट) में हिस्सेदारी बेचने की है।
210
इन सभी डील की मदद से रिलायंस का कुल 1.5 लाख करोड़ रुपए का कर्ज शून्य पर आ जाएगा। लेकिन बिजनेस टुडे की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस वैश्विक संकट और मंदी के दौर में इन सौदों का हो पाना बहुत मुश्किल है।
310
रिपोर्ट के मुताबिक सऊदी अरामको और रूस के बीच चल रहे प्राइस वॉर की वजह से सऊदी अरब की इस कंपनी का मुनाफा 21 फीसदी तक गिर सकता है हालांकि, इसके बावजूद कंपनी दुनिया की सबसे ज्यादा प्रॉफिट कमाने वाली कंपनी रहेगी, लेकिन अगर क्रूड ऑइल का दाम इसी तरह गिरता रहता है तो इससे कंपनी के मुनाफे में थोड़ी कमी आएगी। इससे दुनिया भर में चल रहे उनके डील काफी धीमी गति से आगे बढ़ेंगे।
410
भारत के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने अगस्त 2019 में हुए रिलायंस के AGM(Annual General Meeting) में रिलायंस को कर्जमुक्त बनाने का रोडमैप पेश किया था। उनके प्लान के मुताबिक सऊदी की अरामको रिलायंस में 1.1 लाख करोड़ रुपए का निवेश करेगी जिसके बदले में उसे रिलायंस के तेल और रसायन उद्योग का 20 फीसदी हिस्सा मिलेगा।
510
दूसरी डील, रिलायंस और यूरोप की बड़ी तेल कंपनी बीपी पीएलसी (ब्रिटिश पेट्रोलियम) ने दिसंबर में एक प्रारंभिक समझौते के बाद हस्ताक्षर किया था। इस डील में आरआईएल को 51 प्रतिशत और बीपी को 49 प्रतिशत की हिस्सेदारी मिली थी, इस डील के मुताबिक, बीपी आरआईएल के मौजूदा 1,400 पेट्रोल पंप के नेटवर्क और विमानन ईंधन कारोबार का स्वामित्व लेगा। बीपी इस हिस्सेदारी के लिए आरआईएल को 7,000 करोड़ रुपये का भुगतान करेगा। इन डील में पूरे भारत में 'Jio-BP' ब्रांड के तहत 5,500 पेट्रोल पंप का एक नेटवर्क तैयार करने की योजना पर भी बात चल रही है।
610
इसके अलावा रिलायंस अपने टावर इंफ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट ट्रस्ट में हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में था, लेकिन कोरोना वायरस के चलते शेयर मार्केट में रिलायंस के शेयर में काफी गिरावट आई है। आकड़ो के मुताबिक, 23 मार्च तक रिलायंस के शेयर में 40 फीसदी की गिरावट आई थी जिससे कंपनी का बाजार पूंजीकरण 3.5 लाख करोड़ रुपए तक घट गया। इस मार्केट क्रैश की वजह इस डील का हो पाना मुश्किल लग रहा है।
710
रिलायंस अपने दुसरे बिज़नेस जैसे की जियो और रिलायंस रिटेल के लिए भी निवेशक की तलाश कर रहा है। अभी हाल ही में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कंपनी जियो की 10 फीसदी हिस्सेदारी फेसबुक को बेच सकती है। लेकिन कंपनी ने इन रिपोर्ट्स पर कोई भी प्रतिक्रिया नहीं दी।
810
इन सभी डील्स के अलावा रिलायंस अपनी कुछ संपत्ति बेचने की भी सोच रहा है जिसमें SEZ बनाने के लिए खरीदी गई जमीनें भी शामिल हैं। लेकिन कोरोनावायरस महामारी से पैदा हुए खराब आर्थिक स्थिति की वजह से ये सभी योजनाएं कुछ समय के लिए ठंडे बस्ते में चली गई हैं।
910
बता दें कि मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों और एक प्रमोटर फर्म ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के 9,145 करोड़ रुपए की वैल्यू के शेयर खरीदे हैं। शुक्रवार को ओपन मार्केट के जरिए ये शेयर खरीदे गए थे। रिलायंस इडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 2,68,308 शेयर खरीदे, नीता अंबानी ने 7,03,708 ईशा अंबानी ने 7,71,220, आकाश अंबानी के 7,73,620 और अनंत अंबानी ने 73,00,000 लाख शेयर खरीदे।
1010
गौरतलब है कि आरआईएल ने पिछले पांच वर्षों में 5.4 लाख करोड़ रुपये का निवेश किया है। जिसमें से अकेले Jio के बिज़नेस को बनाने के लिए 3.5 लाख करोड़ रुपये खर्च किए हैं बाकी के पैसे पेट्रोकेमिकल और रिलायंस रिटेल के नेटवर्क के विस्तार के लिए खर्च किया गया है।