- Home
- Business
- Money News
- कर्जमुक्त कंपनी बनने के बाद रिलायंस के पहले AGM पर सबकी नजर, मुकेश अंबानी कर सकते हैं ऐसे ऐलान
कर्जमुक्त कंपनी बनने के बाद रिलायंस के पहले AGM पर सबकी नजर, मुकेश अंबानी कर सकते हैं ऐसे ऐलान
बिजनेस डेस्क। रिलायंस इंडस्ट्रीज की 43वीं एजीएम यानी सालाना मीटिंग 15 जुलाई को मुंबई में होने जा रही है। कोविड महामारी की वजह से यह मीटिंग वर्चुअल होगी। इस वर्चुअल मीटिंग में देश-विदेश के 500 लोकेशन्स से करीब 1 लाख शेयरहोल्डर्स भाग ले सकेंगे। रिलायंस कंपनी की स्थापना करने वाले धीरूभाई अंबानी के समय से ही रिलायंस की एजीएम मुंबई में होती रही है। रिलायंस के एजीएम पर देश-विदेश के कॉरपोरेट्स के साथ निवेशकों की भी नजर रहती है।
| Published : Jul 14 2020, 03:42 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
खास है यह एजीएम
रिलायंस की 15 जुलाई को होने वाली एजीएम इस मामले में खास है कि अब रिलायंस पूरी तरह कर्जमुक्त कंपनी बन चुकी है। मुकेश अंबानी ने रिलायंस को मार्च 2021 तक पूरी तरह कर्जमुक्त बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन यह लक्ष्य पहले ही हासिल कर लिया गया। इसे एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।
मुकेश अंबानी दुनिया के अमीरों में 5वें स्थान पर
यह भी एक खास बात है कि रिलायंस की इस एजीएम के पहले कंपनी के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी दुनिया के टॉप-10 अमीरों में पांचवें स्थान पर आ गए हैं। 'द हिन्दू बिजनेसलाइन' ने हुरून की एक स्टडी के हवाले से बताया है कि मुकेश अंबानी टेस्ला के फाउंडर एलन मस्क और माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ स्टीव बालमेर के साथ 5वें नंबर पर हैं। मुकेश अंबानी की नेटवर्थ 78 बिलियन डॉलर आंकी गई है। इस लिस्ट में 89 बिलियन डॉलर की नेटवर्थ के साथ फेसबुक के मार्क जकरबर्ग चौथे नंबर पर हैं।
जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए हुई 1.18 लाख करोड़ की डील
यह एजीएम इस बात को लेकर भी खास होगी कि रिलायंस की प्रमुख सब्सिडियरी कंपनी जियो प्लेटफॉर्म्स के लिए 1.18 लाख करोड़ की डील हो चुकी है। 13 ग्लोबल इन्वेस्टमेंट कंपनियों के साथ यह डील 3 महीने से भी कम समय में हुई।
फेसबुक से हुई इन्वेस्टमेंट की शुरुआत
रिलायंस इंडस्ट्रीज के डिजिटल आर्म जियो प्लेटफॉर्म्स में इन्वेस्टमेंट की शुरुआत फेसबुक से हुई थी। इसके बाद सिल्वरलेक, विस्टा, जनरल अटलांटिक और कई कंपनियों के साथ हाल में इंटेल ने भी इसमें इन्वेस्टमेंट किया है।
सऊदी अरामको डील पर हो सकता है ऐलान
रिलायंस इंडस्ट्रीज की इस एजीएम में निवेशकों की नजर सऊदी अरामको के साथ ऑयल टु केमिकल बिजनेस के लिए होने वाली डील पर रहेगी। पिछले एजीएम में मुकेश अंबानी ने घोषणा की थी कि आरआईएल ने सऊदी अरामको के साथ अपने ऑयल टू केमिकल (O2C) डिविजन में प्रस्तावित निवेश के लिए लेटर ऑफ इंटेंट पर हस्थाक्षर किए हैं। उन्होंने कहा था कि इस डील में 20 फीसदी स्टेक सेल के जरिए 1500 करोड़ डॉलर (करीब 1.06 लाख करोड़ रुपए) मिलने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह डील रिलायंस के लिए बड़ा गेम-चेंजर साबित हो सकती है।
निवेशकों का भरोसा हुआ है मजबूत
जियो प्लेटफॉर्म्स में भारी निवेश होने और रिलायंस के पूरी तरह कर्जमुक्त कंपनी बन जाने के बाद निवेशकों का भरोसा और भी मजबूत हुआ है। माना जा रहा है कि सऊदी अरामको से डील के बाद मुकेश अंबानी अपने मुख्य बिजनेस ऑयल टू केमिकल पर फोकस बढ़ा सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, रिलायंस इंडस्ट्रीज ते EBITDA में 15 फीसदी का उछाल संभव है।
इन पर रहेगी खास नजर
रिलायंस इंडस्ट्रीज के इस 43वें एजीएम में कंपनी द्वारा आगे 5G की लॉन्चिंग, जियो फाइबर, कंपनी के डिजिटल बिजनेस और रिटेल बिजनेस पर खास नजर रहेगी। रिलायंस जियोमार्ट के जरिए रिटेल के बिजनेस में उतर चुकी है। वहीं, किशोर बियाणी के बिग बाजार को लेकर भी उसकी डील करीब-करीब फाइनल स्टेज में है।
राइट इश्यू से जुटाए 53,124 करोड़ रुपए
रिलांयस ने जियो प्लेटफॉर्म्स में 25.24 फीसदी हिस्सेदारी बेच कर 1.18 लाख करोड़ रुपए जुटाए, वहीं कंपनी के मौजूदा शेयरधारकों को राइट इश्यू जारी कर 53,124 करोड़ रुपए भी जुटा लिए। रिलायंस ने ईंधन की खुदरा बिक्री कारोबार में 49 फीसदी हिस्सा बेच कर 7000 करोड़ रुपए जुटाए हैं। सब मिला कर कंपनी ने 1.75 लाख करोड़ रुपए जुटाए, जबकि 31 मार्च, 2020 तक आीाईएल पर 1,61,035 करोड़ रुपए का कर्ज था। अब कंपनी पूरी तरह कर्जमुक्त है।
शेयर ने बनाया हाई रिकॉर्ड
रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 23 मार्च को अपने 52 हफ्तों के लो 867 रुपए पर आ गया था। इसके बाद सोमवार तक के कारोबार में शेयर में करीब 124 फीसदी की तेजी आ चुकी है। 13 जुलाई के कारोबार में शेयर 1947 रुपए के भाव पर चला गया। इस दौरान कंपनी का मार्केट कैप 12 लाख करोड़ को पार कर गया।
चैट बॉट में मिलेंगे सवालों के जवाब
रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयरहोल्डर्स, इन्वेस्टर्स और मीडिया के लिए एक चैट बॉट लॉन्च किया है। वॉट्सऐप नंबर +91 79771 11111 पर कॉल कर शेयरहोल्डर्स और दूसरे लोग अपने सवालों के जवाब पा सकते हैं। चैट बॉट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह एक साथ 50 हजार सवालों के जवाब दे सकता है। यह हेल्पडेस्क 24X7 काम करेगा। इसमें वीडियो या टेक्स्ट फॉर्मेट में सवाल पूछा जा सकता है। इस चैट बॉट को जियो हेप्टिक ने बनाया है।