- Home
- Business
- Money News
- रक्षाबंधन के मौके पर दे सकते हैं अपनी बहन को यह गिफ्ट, कई बैंकों ने निकाली है स्पेशल सेविंग्स स्कीम
रक्षाबंधन के मौके पर दे सकते हैं अपनी बहन को यह गिफ्ट, कई बैंकों ने निकाली है स्पेशल सेविंग्स स्कीम
- FB
- TW
- Linkdin
सेविंग्स अकाउंट
अगर आपकी बहन का अभी तक कोई सेविंग्स अकाउंट नहीं खुला है, तो एक निश्चित रकम के साथ किसी बैंक में खाता खुलवा सकते हैं। आप चाहें तो पोस्ट ऑफिस की सेविंग्स स्कीम में भी यह खाता खुलवा सकते हैं।
इन बैंकों ने की है खास पेशकश
रक्षाबंधन के मौके पर कुछ खास सुविधाओं के साथ बैंकों ने अलग से सेविंग्स स्कीम की पेशकश की है। इनमें ICICI बैंक का एडवांटेज वुमन, एडवांटेज वुमन ऑरा सेविंग्स अकाउंट और कोटक महिंद्रा बैंक का सिल्क वुमन सेविंग्स अकाउंट है।
फ्लेक्सी अकाउंट या स्वीप इन की ले सकते सुविधा
सेविंग्स अकाउंट पर वैसे तो ब्याज की दर कम होती है, लेकिन इससे पैसे एक जगह जमा रहेंगे। अगर आप चाहें तो सेविंग्स अकाउंट पर फ्लेक्सी अकाउंट या स्वीप इन की फैसिलिटी ले सकते हैं। इस सुविधा के तहत सेविंग्स अकाउंट में एक तय लिमिट से ज्यादा अमाउंट होने पर राशि FD अकाउंट में बदल जाती है। इस पर ज्यादा ब्याज मिलता है।
कहां मिलती है यह सुविधा
कई बैंक सेविंग्स अकाउंट में ही स्वीप इन की सुविधा देते हैं, वहीं कुछ बैंकों में इसके लिए अलग से खाता खोलना पड़ता है। यह खाता भी सामान्य सेविंग्स अकाउंट ही होता है, लेकिन अमाउंट ज्यादा होने पर उसे फिक्स्ड डिपॉजिट में डाल दिया जाता है। इस पर ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट की दर से ही मिलता है।
रिकरिंग डिपॉजिट स्कीम
सभी बैंकों और पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट की स्कीम होती है। इस स्कीम में सामान्य सेविंग्स स्कीम की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है। इस स्कीम में यह फायदा है कि आपको एकमुश्त रकम जमा करनी नहीं होती। आप अपनी सुविधा के मुताबिक हर महीने रकम जमा कर सकते हैं।
फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम
अगर आप एकमुश्त ज्यादा रकम जमा करना चाहते हैं तो बहन के लिए किसी बैंक या पोस्ट ऑफिस की स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट कर सकते हैं। अलग-अलग बैंकों या पोस्ट ऑफिस में फिक्स्ड डिपॉजिट पर कितना ब्याज मिलता है, इसका पता करके इसमें निवेश करना सही रहेगा।
म्यूचुअल फंड में निवेश
इस रक्षाबंधन पर आप अपनी बहन को म्यूचुअल फंड का गिफ्ट भी दे सकते हैं। म्यूचुअल फंड में सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान (SIP) के जरिए निवेश करना बेहतर विकल्प होगा। SIP के जरिए म्युचुअल फंड में हर महीने एक फिक्स्ड अमाउंट डाला जा सकता है। इसमें आप इक्विटी या डेट म्यूचुअल फंड का चुनाव कर सकते हैं। वैसे, म्यूचुअल फंड में निवेश के पहले किसी फाइनेंशियल एडवाइजर से सलाह लेना अच्छा रहेगा।
हेल्थ इन्श्योरेंस
कोरोना महामारी के इस दौर में हेल्थ इन्श्योरेंस महत्व काफी बढ़ गया है। ऐसे भी, आज अस्पतालों के बढ़ते खर्चे को देखते हुए हर किसी के लिए हेल्थ इन्श्योरेंस करवाना जरूरी हो गया है। रक्षाबंधन के इस मौके पर आप चाहें तो अपनी बहन को हेल्थ इन्श्योरेंस का उपहार दे सकते हैं। इन्श्योरेंस रेग्युलेटरी एंड डेवपलमेंट अथॉरिटी (IRDA) के निर्देश पर अब इन्श्योरेंस कंपनियों ने खास तौर पर कोरोना कवच पॉलिसी लॉन्च की है। इस पॉलिसी के तहत 50 हजार रुपए से लेकर 5 लाख रुपए तक का कवर दे रही हैं।