- Home
- Business
- Money News
- पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 18 महीने में 36 रुपए की बढ़ोतरी, एक लीटर पर केंद्र वसूलती है इतने रुपए
पांचवे दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, 18 महीने में 36 रुपए की बढ़ोतरी, एक लीटर पर केंद्र वसूलती है इतने रुपए
बिजनेस डेस्क। पेट्रोल और डीजल (Petrol Diesel Price) की कीमतों में लगातार पांचवे दिन इजाफा हुआ है। तेल कंपनियों ने रविवार (24 October 20201) को पेट्रोल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। डीजल का भाव भी 35 पैसे प्रति लीटर बढ़ाया गया है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक लीटर पेट्रोल की कीमत बढ़कर 107.59 रुपये हो गई है। वहीं एक लीटर डीजल के लिए अब ग्राहकों 96.32 रुपये चुकाने पड़ रहे हैं। देखें एक लीटर पेट्रोल-डीजल पर केंद्र सरकार कितनी एक्साइज ड्यूटी लगाती है...
| Published : Oct 24 2021, 11:30 AM IST / Updated: Oct 24 2021, 04:05 PM IST
- FB
- TW
- Linkdin
इंटरनेशनल मार्केट में पर कच्चे तेल के दाम 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं, इससे पहले साल 2018 में कच्चा तेल 85 डॉलर के पार गया था। बीते 3 साल में कच्चे तेल का सबसे अधिक रेट है। वहीं ऐसा कहा जा रहा है कि पेट्रोल-डीजल के दामों (Petrol-Diesel Prices) में अभी बढ़ोतरी होने का सिलसिला जारी रहेगा। (फाइल फोटो)
महानगरों में पट्रोल-डीजल का आज का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 107.59 96.32
मुंबई 113.46 104.38
कोलकाता 108.11 99.43
चेन्नई 104.52 100.59
अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ रहे दाम
कंपनियों का तर्क है कि जितना दाम अंतराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ेगा, उतना ही इजाफा वो भी करेंगी। दरअसल एक लीटर पेट्रोल के लिए ग्राहकों को कई स्थानों पर 118 रुपए तक चुकाना पड़ रहा है, एक्सपर्ट का तर्क है कि केंद्र और राज्य सरकारों के द्वारा लगाए जा रहे भारी-भरकम टैक्स की वजह से आम आदमी की कमर टूट गई है। ( फाइल फोटो)
केंद्र सरकार वसूलती है 32.9 रुपए उत्पाद शुल्क
केंद्र सरकार एक लीटर पेट्रोल पर 32.9 रुपए उत्पाद शुल्क वसूलती है। वर्ष 2014 में पेट्रोल पर 9.48 रुपये प्रति लीटर उत्पाद शुल्क(एक्साइज़ ड्यूटी ) वसूला जाता था, जो अब बढ़ कर 32.90 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं प्रदेश सरकारें भी वैट और तरह का तरह का टैक्स पेट्रोल-डीजल पर वसूलती हैं। मध्यप्रदेश सरकार पेट्रोल पर प्रति लीटर 31.55 रुपये तक टैक्स वसूलती है। (फाइल फोटो)
तेल सस्ता होने पर बढ़ाई थी एक्साइज ड्यूटी
दरअसल कोरोना संकट के समय क्रूड ऑयल के दाम 19 डॉलर प्रति बैरल के रिकॉर्ड निचले स्तर पर आने के बाद सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क बढ़ा दिया था। इसके बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल के दाम लगातार बढ़ते हुए 85 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गए हैं, लेकिन पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 32.9 रुपए प्रति लीटर पर कायम है। इसी तरह डीजल पर भी उत्पाद शुल्क 31.8 रुपए प्रति लीटर पर बना हुआ है।
कोरोना काल में पेट्रोल-डीजल में आया भारी उछाल
कोरोना काल में बीते डेढ़ साल यानि 18 महीने में पेट्रोल और डीजल के रेट लगाातर बढ़े हैं। इस दौरान पेट्रोल में 36 रुपए और डीजल करीब 27 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। सरकार ने पांच मई, 2020 को एक्साइज ड्यूटी बढ़ाया था उस समय से पेट्रोल 35.98 रुपए प्रति लीटर, डीजल 26.58 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि हुई है। (फाइल फोटो)
ऐसे जाने अपने शहर में पेट्रोल की कीमत
पेट्रोल-डीजल के रेट रोज सुबह 6 बजे बदलते हैं। पेट्रोल-डीजल का रोज़ का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं। जिससे आपको अपने शहर में पेट्रोल की कीमत की जानकारी मिलेगी।
हर दिन सुबह 6 बजे तय होती हैं कीमतें
अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड की कीमत के आधार पर हर दिनपे ट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियां कीमतों की समीक्षा के बाद रोज़ाना पेट्रोल और डीजल के रेट तय करती हैं। इंडियन ऑयल , भारत पेट्रोलियम और हिंदुस्तान पेट्रोलियम हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल के रेट बदलती हैं। ( फाइल फोटो)
ये भी पढ़ें-
माचिस की कीमतों में बड़ा इजाफा, 14 साल बाद की गई बढ़ोतरी की कंपनियों ने बताई ये वजह
फ्लिपकार्ट पर Realme 32-इंच के Smart TV पर जबरदस्त ऑफर, पुराने टीवी के साथ दें मात्र 1499 रुपए
Amazon Budget Bazaar Store में हर आयटम बेहद सस्ता, स्मार्टफोन, TV, होम अप्लायंसेस के लिए चुकाएं बस
SBI ग्राहक फ्री में YONO ऐप से दाखिल करें इनकम टैक्स रिटर्न, CA से भरवाना चाहते है तो दें मात्र 199