Hindi

ATM से सिर्फ पैसे ही नहीं, ये 7 काम भी कर सकते हैं,90% लोग नहीं जानते!

Hindi

1. Mini Statement निकालना

स्टेटमेंट के लिए आपको बैंक के ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है। ATM जाकर कार्ड की मदद से Mini Statement पा सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

2. Balance Inquiry

ATM मशीन से आप कभी भी अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। ये काम 24x7 उपलब्ध है। इसके लिए ना लाइन लगाने की जरूरत है और ना ही कोई फॉर्म भरने की।

Image credits: Getty
Hindi

3. फंड ट्रांसफर

SBI और PNB जैसे कुछ बैंकों के ATM में 'Card-to-Card Fund Transfer' की सुविधा मिलती है। यानी एक ATM कार्ड से दूसरे कार्ड में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं। यह सुविधा काफी यूजफुल है।

Image credits: Getty
Hindi

4. ATM PIN बदलना

अगर आप PIN भूल गए हैं या बदलना चाहते हैं, तो बैंक जाने की जरूरत नहीं है। ATM में जाकर PIN Change का ऑप्शन चुनें, OTP से वैरिफाई करें और नया PIN सेट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

5. मोबाइल नंबर अपडेट

SBI जैसे कुछ बैंक ATM से ही मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा देते हैं। एटीएम में अपना कार्ड डालकर Services पर जाएं, Mobile Number Registration चुनकर नंबर बदल सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

6. Mobile Recharge और Bill Payment

कुछ हाइटेक ATM मशीनें जैसे HDFC, Axis अब प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज, बिजली बिल भरने जैसी यूटिलिटी सर्विस भी देते हैं। आप ATM से डायरेक्ट ये पेमेंट कर सकते हैं।

Image credits: Freepik
Hindi

7. Income Tax, Fastag और Insurance Premium पेमेंट

SBI और कुछ सरकारी बैंकों में कई सुविधाएं जोड़ी गई हैं। इनमें इनकम टैक्स, फास्टैग और इंश्योरेंस प्रीमियम पेमेंट कर सकते हैं। हालांकि, ये सभी सुविधाएं हर ATM पर उपलब्ध नहीं हैं।

Image credits: Getty

खेला होबे! 6 गलतियां कर रही कंपनी तो पैसा लगाने से पहले हो जाएं अलर्ट

भारत के किस राज्य में मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें सबसे कम कहां?

एयरहोस्टेस के ये 10 सीक्रेट्स कभी ऑन रिकॉर्ड नहीं बताए जाते!

Beauty + Brain: दिखने में हीरोइन, कमाती है अरबों, कौन है भारत की सुपर रिच बेटी