Gensol Engineering में हुए 260 करोड़ के फ्रॉड का SEBI ने पर्दाफाश किया। इस पर विजय केडिया ने एक इंटरव्यू में बताया कि अगर कोई कंपनी ये 6 गलतियां कर रही तो सावधान हो जाएं।
Business News Apr 17 2025
Author: Ganesh Mishra Image Credits:freepik
Hindi
1- कोई कंपनी अगर ज्यादा दिखावा करे
अगर कोई कंपनी बड़े-बड़े वादे करे और ज्यादा दिखावा करे, उसके बारे में बिना जांच-पड़ताल निवेश से बचें।
Image credits: freepik
Hindi
2- चीजों को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर दिखाए
जो कंपनी छोटी-छोटी खबरों को जरूरत से ज्यादा बढ़ा-चढ़ाकर पेश करे, उससे सतर्क रहें।
Image credits: Drazen Zigic@freepik
Hindi
3- बार-बार पैसा जुटाए, पर हिसाब न बताए
ऐसी कंपनी जो बार-बार निवेशकों से पैसा तो इकट्ठा करे, लेकिन साफतौर पर ये न बताए कि उन पैसों का इस्तेमाल कहां और कैसे होगा।
Image credits: freepik
Hindi
फायदा कमाने के लिए अनरिलेटेड बिजनेस में उतरे
4- ऐसी कंपनी जो ट्रेंडिंग सेक्टर का लाभ लेने के लिए डिफरेंट और अनरिलेटेड बिजनेस में उतरने की कोशिश करे।
Image credits: Freepik@EyeEm
Hindi
5- जहां प्रमोटर्स जी रहे हों आलीशान लाइफ
जिस कंपनी में प्रमोटर्स बेहद आलीशान जिंदगी जी रहे हों, लेकिन कंपनी की परफॉर्मेंस लगातार कमजोर हो, उससे भी बचना चाहिए।
Image credits: freepik
Hindi
6- प्रमोटर्स ने अपने बहुत शेयर गिरवी रखे हों
ऐसी कंपनी जहां प्रमोटर्स ने अपने शेयर बहुत ज्यादा गिरवी रखे हों। इसके अलावा रिश्तेदारों या उससे जुड़ी कंपनियों के साथ रिलेटेड पार्टी ट्रांजेक्शन हो।