- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर हर महीने बढ़ सकती है 5 हजार रुपए तक इनकम, जानें क्या करना होगा
Post Office की इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर हर महीने बढ़ सकती है 5 हजार रुपए तक इनकम, जानें क्या करना होगा
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह स्कीम
मंथली इनकम के लिहाज से पोस्ट ऑफिस की यह सबसे अच्छी स्कीम मानी जाती है। इसे मंथली इन्वेस्टमेंट स्कीम (MIS) कहते हैं। यह स्कीम कमाई के साथ ही टैक्स बचत के लिहाज से भी बेहतर है। इसमें सालाना 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। इस स्कीम में जॉइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। जॉइंट अकाउंट खोलने पर इसमें दोगुना फायदा होता है।
वन टाइम इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा फायदा
इस स्कीम में उन लोगों को ज्यादा फायदा हो सकता है, जो वन टाइम बड़ा इन्वेस्टमेंट कर सकते हैं। इस स्कीम में कोई भी व्यक्ति 4.5 लाख रुपए तक का वन टाइम इन्वेस्टमेंट कर सकता है।
जॉइंट अकाउंट में बढ़ जाती है लिमिट
इस स्कीम के तहत अगर कोई जॉइंट अकाउंट खोलता है, तो वन टाइम इन्वेस्टमेंट की लिमिट बढ़ कर दोगुनी हो जाती है। जॉइंट अकाउंट खोलने पर इस स्कीम में 9 लाख रुपए इन्वेस्ट किए जा सकते हैं। जॉइंट अकाउंट पति और पत्नी मिल कर खोल सकते हैं।
कैसे हो सकती है हर महीने 5 हजार कमाई
फिलहाल, पोस्ट ऑफिस मंथली इनकम स्कीम में 6.6 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है। अगर कोई इस स्कीम में वन टाइम 4.5 लाक रुपए का इन्वेस्टमेंट करता है, तो उसे सालाना 29,700 रुपए का फायदा होगा। वहीं, जॉइंट अकाउंट खोलने पर यह रकम दोगुनी 59,400 रुपए हो जाएगी। इसे 12 महीनों में बराबार बांटें तो हर महीने 4,950 रुपए का रिटर्न मिलेगा। अगर रिटर्न को विद्ड्रॉ नहीं करते हैं तो उस पर भी ब्याज मिलता है।
मिलेगा कम्पाउंडिग का लाभ
इस स्कीम में इन्वेस्टर्स को रिटर्न पर कम्पाउंडिंग का लाभ मिलता है। आपको 59,400 रुपए पर 6.6 फीदी की दर से सालाना 3,920.40 रुपए का ब्याज मिलेगा। अगले दो साल में 9 लाख रुपए का इन्वेस्टमेंट बढ़ कर 9,63,320.40 रुपए का हो जाएगा।
बच्चों के नाम से भी खोल सकते हैं खाता
इस स्कीम में बच्चों के नाम से भी अकाउंट खोला जा सकता है। अगर बच्चा 10 साल से कम उम्र का है तो उसके नाम पर माता-पिता की ओर से खाता खोला जा सकता है। 10 साल की उम्र में बच्चा अपना अकाउंट खुद संचालित कर सकता है, वहीं वयस्क होने पर उसे खाते की पूरी जिम्मेदारी मिल जाती है।
कैसे खोल सकते हैं खाता
यह खाता किसी भी पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है। अब ग्रामीण शाखाओं में भी इस अकाउंट को खोलने की सुविधा मिल गई है। खाता खोलने के लिए आधार कार्ड, वोटर आईडी, पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस में से किसी एक की फोटोकॉपी जमा करनी होगी। इसके साथ ही ऐड्रेस प्रूफ और 2 पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ भी जमा करने होंगे।