- Home
- Business
- Money News
- Post Office में सिर्फ 20 रुपए में खुलवाएं खाता, बचत खाते पर बैंक से भी ज्यादा मिलेगा ब्याज
Post Office में सिर्फ 20 रुपए में खुलवाएं खाता, बचत खाते पर बैंक से भी ज्यादा मिलेगा ब्याज
बिजनेस डेस्क: कोरोना के चलते बाजार में नकदी बढ़ाने के लिए हाल में भारतीय रिजर्व बैंक ने नीतिगत ब्याज दरों में बड़ी कटौती की है। जिसके बाद कई बैंकों ने बचत खातों पर मिलने वाले ब्याज दर को घटा दिया है। इन बैंकों में SBI से लेकर ICICI Bank जैसे प्रमुख बैंक हैं। सेविंग्स अकांउट पर ब्याज दरों में कटौती के बाद आम लोगों के इसमें पैसे रखना अधिक फायदेमंद नहीं है। ऐसे में आप पोस्ट ऑफिस के सेविंग्स अकाउंट में पैसे जमा कर इन बैंकों से अधिक ब्याज प्राप्त कर सकते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है खासियत?
मालूम हो कि पोस्ट ऑफिस बचत खाते पर चेकबुक की सुविधा नहीं लेना चाहते हैं तो इसे आप सिर्फ 20 रुपये में खुलवा सकते हैं। वहीं, चेकबुक की सुविधा के लिए आपको कम से कम 500 रुपये से खाता खुलावाना होगा। पोस्ट ऑफिस में इस अकाउंट को खुलवाने के लिए आपको सिर्फ 20 रुपये ही खर्च करने होंगे। कम ब्याज दर के दौर में भी पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट पर आपको 4 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है।
कैसे खोलें अकाउंट
पोस्ट ऑफिस में सेविंग्स अकाउंट खुलवाने के लिए आपको बस एक फॉर्म भरना होगा। इसे आप किसी भी पोस्ट ऑफिस ब्रांच से प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप पोस्ट ऑफिस डिपार्टमेंट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर भी इस फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। सेविंग अकाउंट को खोलने के अलावा KYC प्रक्रिया भी पूरी होना अनिवार्य है।
किन डॉक्युमेंट्स की होगी जरूरत?
इस खाते को खुलवाने के लिए आपको आईडी प्रूफ के रूप में मतदाता कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट आदि। एड्रेस प्रूफ के तौर पर बैंक की पासबुक, बिजली का बिल, फोन का बिल, आधार कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड होने चाहिए। लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत होती है। इसके अलावा अगर आप ज्वाइंट खता खुलवा रहे हैं तो इसके लिए सभी संयुक्त खाताधारकों की फोटो चाहिए।
एटीएम और चेकबुक की मिलती है सुविधा
पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट भी बैंकों के सेविंग्स अकाउंट जैसे ही होता है। इसमें भी आपको एटीएम और चेकबुक की सुविधा मिलती है। पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट में 10 हजार रुपये तक के ब्याज पर आपको कोई टैक्स नहीं देना होता है।
खाते को देशभर में कहीं भी करा सकते हैं ट्रांसफर
इस खाते को आप देश में किसी भी पोस्ट ऑफिस में ट्रांसफर करा सकते हैं। इसमें आपको ज्वाइंट खाता खुलवाने की भी सुविधा मिलती है। सभी बचत खाते में 10,000 रुपए तक का ब्याज टैक्स फ्री होगा। बचत खाते को चालू हालत में रखने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम एक लेनदेन जरूरी है।
चेक बुक की मिलती है सुविधा
यह खाता खुलवाने पर आपको चेक बुक की सुविधा मिलती है। बचत खाते को चालू हालत में रखने के लिए 3 वित्तीय वर्षों में कम-से-कम 1 लेनदेन जरूरी है। भारतीय डाक की वेबसाइट के मुताबिक, चेक सुविधा पाने के लिए आपको अकाउंट खोलने के लिए 500 रुपये देने होंगे और न्यूनतम बैलेंस भी 500 रुपये बरकरार रखना होगा।
जीरो बैलेंस के साथ भी ओपन किया जा सकता करंट अकाउंट
भारतीय डाक पेमेंट बैंक के करंट अकाउंट जीरो बैलेंस के साथ भी ओपन किया जा सकता है। इसमें आपको अनलिमिटेड कैश निकालने और जमा करने की आजादी मिलती है। IMPS के जरिये इंस्टैंट फंड ट्रांसफर सुविधा मिलती है।
बिल कलेक्शन के तहत मिलती हैं कई सेवाएं
इसके अलावा पोस्ट ऑफिस मेल डिलीवरी, सरकार द्वारा संचालित छोटी बचत योजनाओं और बिल कलेक्शन के तहत कई सेवाएं प्रदान करता है। भारतीय डाक पेमेंट बैंक सेविंग और करंट अकाउंट में फंड ट्रांसफर और डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) सेवाओं के साथ-साथ बिल//यूटिलिटी पेमेंट सर्विस की सुविधा मिलती है।