- Home
- Business
- Money News
- इन डिपॉजिट स्कीम्स में 10 साल में जुटा सकते हैं 10 लाख का फंड, जानें क्या करना होगा
इन डिपॉजिट स्कीम्स में 10 साल में जुटा सकते हैं 10 लाख का फंड, जानें क्या करना होगा
बिजनेस डेस्क। जिन लोगों की आमदनी कम होती है, उनके लिए भविष्य की जरूरतों को पूरा करने के लिए पैसा जुटा पाना आसान नहीं होता। उनकी कमाई में इतनी ज्यादा बचत नहीं हो पाती कि वे एक बार कोई बड़ा निवेश कर सकें। इस वजह से उन्हें आगे चल कर बच्चों की उच्च शिक्षा और शादी-ब्याह के लिए पैसों की दिक्कत हो जाती है। बहरहाल, जिन लोगों की आमदनी सीमित है, वे रिकरिंग डिपॉजिट (RD) स्कीम्स में निवेश कर कुछ सालों में अच्छा-खासा फंड तैयार कर सकते हैं। इस स्कीम में फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है और एकमुश्त पैसा जमा करने की कोई बाध्यता नहीं रहती।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
कहां खोल सकते हैं खाता
रिकरिंग डिपॉजिट (RD) खाता खोलने की सुविधा आम तौर पर सभी बैंकों में है। यह अलग बात है कि सभी बैंक इस अकाउंट पर एक जैसा ब्याज नहीं देते। हर बैंक रिकरिंग अकाउंट में जमा राशि पर अलग-अलग दर से ब्याज देता है। रिकरिंग डिपॉजिट अकाउंट पोस्ट ऑफिस में भी खोला जा सकता है।
(फाइल फोटो)
पोस्ट ऑफिस में कितना मिल रहा है ब्याज
पोस्ट ऑफिस में रिकरिंग डिपॉजिट (RD) पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। अगर इस स्कीम में रोज 200 रुपए यानी 6 हजार रुपए महीना जमा किया जाता है, तो 5.8 फीसदी सालाना ब्याज की दर से 10 साल में यह रकम 975,885 रुपए हो जाएगी। इसका मतलब है कि 255,885 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।
(फाइल फोटो)
पंजाब नेशनल बैंक
पंजाब नेशनल बैंक (PNB) 10 साल के रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.8 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। इस स्कीम में रोज 200 रुपए के हिसाब से हर महीने 6 हजार रुपए का निवेश करने पर 10 साल के बाद 975,885 रुपए हो जाएंगे। इसमें 255,885 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।
(फाइल फोटो)
आईसीआईसीआई बैंक
आईसीआईसीआई बैंक (ICICI Bank) 10 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर 6 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है। अगर इसमें रोज 200 रुपए यानी महीने में 6 हजार रुपए का निवेश करते हैं तो 10 साल के बाद यह राशि करीब 986,574 रुपए हो जाएगी। इस तरह, इसमें 266,574 रुपए ब्याज के रूप में मिलेंगे।
(फाइल फोटो)
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) में 10 साल की रिकरिंग डिपॉजिट पर 5.7 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। अगर यहां रोज 200 रुपए यानी महीने में 6 हजार रुपए का निवेश किया जाता है, तो 10 साल के बाद ब्याज सहित यह रकम 970,594 रुपए हो जाएगी। इस तरह, आपको ब्याज के रूप में 250,594 रुपए मिलेंगे।
(फाइल फोटो)
समय-समय पर रिवाइज होती है ब्याज दर
पोस्ट ऑफिस और बैंको की रिंकरिंग डिपॉजिट स्कीम में दिए जाने वाले ब्याज दर को समय-समय पर रिवाइज भी किया जाता है। अगर ब्याज दर घटा दी जाती है, तो उस हिसाब से रिटर्न में भी कमी आ सकती है। इसलिए इस बात को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए।
(फाइल फोटो)