इस एक गलती से खाली हो जा सकता है आपका बैंक अकाउंट, जानें क्या बरतें सावधानी
- FB
- TW
- Linkdin
ट्वीट कर जारी किया अलर्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को वॉट्सऐप कॉल और मैसेसेज से सावधान रहने को कहा है। अक्सर धोखाधड़ी करने वाले इसी के जरिए बैंक अकाउंट संबंधी जानकारी किसी न किसी बहाने से मांगते हैं।
(फाइल फोटो)
यह जानकारी मांगने वालों से रहें सावधान
फर्जीवाड़ा करने वाले गिरोह लॉटरी या इनाम जीतने के नाम पर अकाउंट का डिटेल मांगते हैं। काफी लोग इस लालच में फंस कर जानकारी दे देते हैं। इसके बाद अकाउंट में सेंधमारी हो सकती है। इसलिए इस तरह की जानकारी मांगने वालों से सावधान रहें और कभी अपना अकाउंट डिटेल शेयर नहीं करें।
(फाइल फोटो)
बैंक ऐसी जानकारी नहीं मांगते
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने ट्वीट कर के कहा है कि बैंक कभी भी मैसेज, कॉल, ईमेल या वॉट्सऐप के जरिए अकाउंट की पर्सनल जानकारी नहीं मांगते हैं। इसलिए कभी इस तरह से जानकारी मांगी जाए तो अलर्ट हो जाएं।
(फाइल फोटो)
लॉटरी, इनाम के मैसेज पर नहीं करें यकीन
अगर आपने कोई लॉटरी खरीदी ही नहीं और किसी इनामी स्कीम में हिस्सा नहीं लिया तो फिर आपकी लॉटरी कैसे निकल सकती है या इनाम कैसे मिल सकता है। इसलिए लालच में मत पड़ें। अगर आपने लालच में अकाउंट का डिटेल देने की बेवकूफी की तो आपका अकाउंट जालसाज खाली कर दे सकते हैं।
(फाइल फोटो)
पहले भी जारी किया था अलर्ट
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने पहले भी ट्वीट करके बताया था कि बैंक के ग्राहकों के पास फर्जी ईमेल आ रहे हैं। ये ईमेल वैसे ही होते हैं, जैसे बैंक के असली ईमेल होते हैं। इसलिए लोग झांसे में आ जाते हैं। बैंक ने कहा है कि ऐसे ईमेल को खोलें भी नहीं। इससे मेल हैक हो सकता है।
(फाइल फोटो)
इन बातों का रखें खास ध्यान
किसी भी तरह की बैंकिंग धोखाधड़ी से बचने के लिए अपने अकाउंट के पासवर्ड को बदलते रहें। कभी भी फोन, ईमेल, एसएमएस या वॉट्सऐप पर इंटरनेट बैंकिंग के डिटेल्स किसी को नहीं बताएं। कभी भी किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करें। किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर पुलिस में सूचना दें या बैंक की निकटतम ब्रांच में इसकी जानकारी दें।
(फाइल फोटो)