- Home
- Business
- Money News
- Daughter's Day: बेटी के नाम अकाउंट खोल 21 साल की उम्र होने तक बना सकते हैं 64 लाख रुपए का फंड, जानें तरीका
Daughter's Day: बेटी के नाम अकाउंट खोल 21 साल की उम्र होने तक बना सकते हैं 64 लाख रुपए का फंड, जानें तरीका
- FB
- TW
- Linkdin
क्या है यह योजना
लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme 2020) शुरू की है। इस योजना में निवेश कर बेटी की उच्च शिक्षा और शादी के खर्चों को आसानी से पूरा किया जा सकता है। इसमें गारंटीड मुनाफा मिलता है।
(फाइल फोटो)
कम उम्र में निवेश पर ज्यादा मुनाफा
सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Scheme) में बेटी की कम आयु में ही निवेश शुरू कर देने पर ज्यादा मुनाफा मिलता है। इस स्कीम में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में निवेश कर बेटी के लिए 64 लाख रुपए तक का फंड जुटाया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कितनी राशि कर सकते हैं जमा
एक वित्त वर्ष के दौरान इस अकाउंट में अधिकतम 1.5 लाख रुपए तक जमा किया जा सकता है। वहीं, न्यूनतम 250 रुपए जमा करने होते हैं। इसका मतलब है कि एक अकाउंट में एक वित्तीय वर्ष में आप 1.5 लाख रुपए और कम से कम 250 रुपए का निवेश कर सकते हैं। अगर कोई व्यक्ति इस खाते में एक 1.5 लाख रुपए से ज्यादा की राशि जमा कर देता है, तो इस पर ब्याज नहीं मिलेगा। साथ ही, इस रकम को जमाकर्ता के खाते में वापस लौटा दिया जाएगा। इस खाते में 15 साल तक निवेश किया जा सकता है।
(फाइल फोटो)
कितना मिल रहा है ब्याज
सुकन्या समृद्धि योजना में इस समय 7.6 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। इस योजना में खाता खुलवाते समय जो ब्याज दर रहती है, उसी दर से मेच्योरिटी होने तक ब्याज मिलता है। सरकार ने पोस्ट ऑफिस सेविंग्स अकाउंट समेत सभी स्मॉल सेविंग्स स्कीम (Small Savings Schemes) में किए गए निवेश पर जुलाई-सितंबर तिमाही के लिए मिलने वाले ब्याज की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है।
(फाइल फोटो)
मेच्योरिटी पर मिलेंगे 64 लाख रुपए
मौजूदा ब्याज दर के हिसाब से अगर हर वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपए 15 साल तक जमा किया जाता है तो जमा की गई कुल रकम 22,50,000 रुपए होगी और इस पर ब्याज 41,36,543 रुपए बनेगा। हालांकि, यह अकाउंट 21 साल पूरे होने के बाद मेच्योर होगा। ऐसे में, अकांउट में जमा की गई राशि पर ब्याज मिलता रहेगा। 21 साल तक यह रकम ब्याज के साथ बढ़कर करीब 64 लाख रुपए हो जाएगी।
कैसे खुलवा सकते हैं अकाउंट
यह अकाउंट खुलवाने के लिए सुकन्या समृद्धि अकाउंट का फॉर्म भरना होगा। इसके लिए बच्ची का जन्म प्रमाणपत्र, जमाकर्ता (माता-पिता या अभिभावक) का पहचान पत्र जैसे पैन कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, बिजली बिल, टेलीफोल बिल दिया जा सकता है। पैसे जमा करने के लिए नेट बैंकिंग का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। जिस पोस्ट ऑफिस या बैंक में आपने खाता खुलवाया है, वहां से एक पासबुक मिलता है।
(फाइल फोटो)
कौन खोल सकता है अकाउंट
यह खाता लड़की के माता-पिता खुलवा सकते हैं। एक बेटी के नाम ऐसा एक ही खाता खुलवाया जा सकता है। एक अभिभावक दो बेटियों के नाम यह खाता खुलवा सकता है, लेकिन दूसरी बेटी के जन्म के समय अगर जुड़वां बेटी होती है, तो तीसरा खाता भी खुलवाया जा सकता है। इसके लिए मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है।
(फाइल फोटो)