- Home
- Business
- Money News
- अनिल अंबानी का दर्दः इतने पैसे नहीं कि परिवार का खर्च चला सकूं, घर के गहने तक बेचना पड़ रहा है...
अनिल अंबानी का दर्दः इतने पैसे नहीं कि परिवार का खर्च चला सकूं, घर के गहने तक बेचना पड़ रहा है...
- FB
- TW
- Linkdin
और क्या कहा
अनिल अंबानी ने कोर्ट को बताया कि जनवरी से जून, 2020 के बीच गहने बेचने से 9.9 करोड़ रुपए मिले और अब उनके पास कोई खास संपत्ति नहीं रह गई है। जब उनसे उनकी लग्जरी कारों के बारे में पूछा गया तो अनिल अंबानी ने कहा कि मीडिया इन बातों को फैला रहा है। उनके पास कभी रॉल्स रॉयस कार नहीं नहीं रही। अनिल अंबानी ने यूके की कोर्ट को बताया कि फिलहाल वे अपने लिए सिर्फ एक कार का इस्तेमाल कर रहे हैं।
कोर्ट ने संपत्तियों का ब्योरा देने को कहा था
यूके हाईकोर्ट ने 22 मई, 2020 को अनिल अंबानी से कहा था कि वे चीन के तीन बैंकों को 12 जून, 2020 तक 71,69,17,681 डॉलर (करीब 5,281 करोड़ रुपए) कर्ज की रकम और 50,000 पाउंड (करीब 7 करोड़ रुपए) बतौर कानूनी खर्च के रूप में भुगतान करें। फिर 15 जून को इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना की अगुआई में चीनी बैंकों ने अनिल अंबानी की संपत्तियों का खुलासा करने की मांग की। 29 जून को मास्टर डेविसन ने अंबानी को एफिडेविट के जरिए पूरी दुनिया में फैली अपनी उन संपत्तियों का खुलासा करने का आदेश दिया, जिनकी कीमत 1,00,000 लाख डॉलर से ज्यादा है।
अनिल अंबानी ने बताई अपनी हालत
इस आदेश पर कोर्ट को दिए एफिडेविट में अंबानी ने जानकारी दी कि उन्होंने रिलायंस इनोवेंचर्स को 5 अरब रुपए का लोन दिया है। उन्होंने बताया कि रिलायंस इनोवेंचर्स में 1.20 करोड़ इक्विटी शेयर की कोई कीमत नहीं है। अनिल अंबानी ने कोर्ट को बताया कि अपने पारिवारिक ट्रस्ट समेत दुनिया भर के किसी भी ट्रस्ट में उनका कोई आर्थिक हित नहीं है।
आर्ट कलेक्शन तके बारे में क्या कहा
अनिल अंबानी ने कोर्ट में यह स्वीकार किया कि वे हाल तक भारत के सबसे धनी लोगों में गिने जाते रहे हैं। उनके पास 1,10,000 डॉलर मूल्य की एक कलाकृति है। जब चीनी बैंकों के वकील ने टीना और अनिल अंबानी कलेक्शन की जानकारी देने को कहा, तब अनिल अंबानी ने कहा कि यह मेरे पत्नी का संग्रह है।
रिलांयस इन्फ्रास्ट्क्चर से कुछ नहीं लिया
अनिल अंबानी ने कहा कि उन्होंने 2019-20 में रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर से कोई प्रोफेशनल फीस नहीं ली है। उन्होंने कहा कि जिस तरह के हालात हैं, उनसे नहीं लगता कि इस वर्ष भी कुछ मिलने वाला है।
बेचनी होगी दूसरी संपत्तियां
अनिल अंबानी ने कहा कि वे बहुत कम खर्च में गुजारा कर रहे हैं और उनके पास आमदनी का कोई जरिया नहीं है। उन्होंने कहा कि दूसरे खर्चों के लिए अपनी संपत्तियां बेचने के लिए उन्हें कोर्ट से अनुमति लेनी होगी। जब उनसे उनके निजी हेलिकॉप्टर के बारे में पूछा गया तो अनिल अंबानी ने कहा कि इसके इस्तेमाल पर मैं इसका भुगतान करता हूं।
लग्जरी याट के बारे में क्या कहा
जब अनिल अंबानी से उनके लग्जरी याट के बारे में पूछा गया, जो उन्होंने पत्नी टीना अंबानी को गिफ्ट किया था, तो अनिल अंबानी ने कहा कि वह याट एक कंपनी के नाम पर है। उन्होंने कहा उसका सिर्फ एक बार इस्तेमाल किया है। अनिल अंबानी ने यह भी कहा कि उन्हें समुद्र से डर लगता है, इसलिए वे याट का इस्तेमाल नहीं करते।
विदेशों में शॉपिंग पर किए गए सवाल
कोर्ट में अनिल अंबानी से विदेशों में शॉपिंग करने को लेकर भी सवाल किए गए। उन्होंने लंदन, कैलिफोर्निया, बीजिंग और दूसरी जगहों पर क्रेडिट कार्ड के जरिए शॉपिंग की थी। इस पर अनिल अंबानी ने कहा कि इनमें ज्यादातर शॉपिंग उनकी मां ने की थी। 8 महीने में उनके घर का 60.6 लाख का बिजली बिल आने पर उन्होंने कहा कि बिजली मुहैया कराने वाली कंपनी बहुत महंगी कीमत पर बिजली दे रही है।
सुनवाई के बाद दोनों पक्षों के आए बयान
यूके की कोर्ट में चली इस सुनवाई के बाद अनिल अंबानी के प्रवक्ता ने कहा कि वे हमेशा से सामान्य जिंदगी जीते हैं, लेकिन उनकी लाइफस्टाइल के बारे में तरह-तरह की अफवाहें उड़ती रहती हैं। वहीं, इंडस्ट्रियल एंड कमर्शियल बैंक ऑफ चाइना, एक्सपोर्ट एंड इम्पोर्ट बैंक ऑफ चाइना और चाइना डेवलपमेंट बैंक ने बयान जारी करके कहा कि वे अनिल अंबानी के खिलाफ सभी कानूनी विकल्पों का इस्तेमाल करेंगे।