- Home
- Business
- Money News
- सुकन्या समृद्धि योजना : बिटिया के लिए अब और फायदेमंद हो गई स्कीम, केंद्र सरकार ने किए 5 बदलाव
सुकन्या समृद्धि योजना : बिटिया के लिए अब और फायदेमंद हो गई स्कीम, केंद्र सरकार ने किए 5 बदलाव
- FB
- TW
- Linkdin
केंद्र की बीजेपी सरकार ने साल 2015 में 'बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ' (Beti Bachao - Beti Padhao) अभियान को लेकर सुकन्या समृद्धि योजना लॉन्च की थी। इस योजना में इंवेस्ट करने पर 7.6 प्रतिशत सालाना ब्याज दिया जाता है। सरकार समय-समय पर इसमें इजाफा करती रहती है।
वित्तीय वर्ष के अंत में क्रेडिट होगा ब्याज
1. केंद्र के नए नियमों के मुताबिक अकाउंट होल्डर के खाता में गलत ब्याज क्रेडिट करने पर उसे रिवर्स करने के प्रावधान को हटाया गया है। नए निर्देशों के मुताबिक अब खाताधारक को सालाना ब्यााज हर वित्तीय वर्ष के अंत में क्रेडिट कर दिया जाया करेगा।
2. डिफॉल्ट घोषित नहीं किया जायेगा अकाउंट
सुकन्या समृद्धि योजना में अभी तक एक वित्तीय वर्ष में मिनीमम 250 रुपये और ज्यादा से ज्यादा डेढ़ लाख रुपए डिपॉजिट करने का नियम है। इस नियम में बदलाव किया गया है, अब मिनीमम अमाउंट जमा नहीं कराने पर खाता डिफॉल्ट घोषित नहीं किया जाएगा। अकाउंट को फिर से एक्टिव नहीं कराने पर भी मैच्योर होने तक अकाउंट में डिपॉजिट रकम पर तय दर से इंटरेस्ट क्रेडिट होता रहेगा।
3. तीसरी बेटी के खाता पर भी मिलेगी छूट
सुकन्या समृद्धि योजना में अभी तक दो बेटियों के अकाउंट पर 80C के तहत टैक्स रिबेट का प्रावधान दिया गया था। तीसरी बेटी के लिए यह छूट नहीं दी गई थी, बदले गए नियमों के मुताबिक अब अगर एक लड़की के बाद दो जुड़वां लडकियां होती हैं, तो इन जुड़वा बेटियों के लिए भी खाता खोला जा सकता है। इसमें टैक्स रिबेट भी मिलेगा।
4. वयस्क होने पर मिलेगा अकाउंट ऑपरेट करने का अधिकार
सुकन्या समृद्धि योजना में लड़की की उम्र 10 साल पूरी होने पर वो अकाउंट को ऑपरेट करने का अधिकार दिया गया था। लेकिन अब जब लड़की 18 साल की उम्र पूरी कर लेगी, इसके बाद ही वह अपना खाता हैंडिल कर पाएगी । तब तक लड़की के माता-पिता या अभिभावक इस खता को ऑपरेट कर सकेंगे।
5. अकाउंट क्लोज करना हुआ आसान
सुकन्या समृद्धि योजना खाता को क्लोज करना पहले से आसान बनाया गया है। इससे पहले लड़की की मुत्यु हो जाने या उसका एड्रेस बदलने पर खाता बंद किया जा सकता था। लेकिन बदले हुए नियमों के मुताबिक खातधारक को गंभीर बीमारी हो जाने पर खाता को बंद किया जा सकता है।
वहीं अगर माता-पिता या पिर अभिभावक का देहांत हो जाए तो भी खाता ट मैच्योरिटी से पहले ही क्लोज किया जा सकता है।