- Home
- Business
- Money News
- Post Office Scheme : रकम दुगुनी करने लिए इससे अच्छी स्कीम नहीं, बस ढाई साल में ले सकते हैं Maturity का पैसा
Post Office Scheme : रकम दुगुनी करने लिए इससे अच्छी स्कीम नहीं, बस ढाई साल में ले सकते हैं Maturity का पैसा
- FB
- TW
- Linkdin
आज हम आपको डाकघर की किसान विकास पत्र लघु बचत योजना (Kisan Vikas Patra Small Savings Scheme of Post Office ) के बारे में बताने जा रहे हैं। इस स्कीम रकम में जमा करने पर आपका पैसा भी सुरक्षित रहता है। वहीं इस पर सरकार द्वारा तय किए ब्याज की दर पर फायदा मिलने निश्चित है।
डाकघर की किसान विकास पत्र योजना में बच्चों, बुजुर्ग या फिर किसी भी उम्र के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। वहीं इसमें ज्वाइंट अकाउंट भी खोला जा सकता है। किसान विकास पत्र में निवेश न्यूनतम 1000 रुपये से शुरू होता है। इसमें कितनी भी राशि इंवेस्ट की जा सकती है।
डाकघर की वेबसाइट के मुताबिक अगर कोई निवेशक किसान विकास पत्र (Kisan Vikas Patra ) स्कीम में पूरी अवधि के लिए रकम डिपॉजिट करता है तो उसका पैसा 124 महीने में दोगुना हो जाएगा। डाकघर में किए गए किसान विकास पत्र निवेश पर चक्रवृद्धि ब्याज ( Compound interest) मिलता है। यह स्कीम अब इंवेस्ट पर 6.9% ब्याज दर प्रदान करती है।
किसान विकास पत्र को दूसरी शाखा में ट्रांसफर कर सकते हैं। KVP को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में भी हस्तांरित किया जा सकता है। इसमें नॉमिनी का ऑप्शन भी होता है। किसान विकास पत्र भारत के किसी भी डाकघर में उपलब्ध है।
KVP प्रमाणपत्र जारी होने की तारीख से 30 महीने या ढाई साल के बाद, किसान विकास पत्र की मेच्योरिटी (लॉक-इन) को भुनाया जा सकता है। किसान विकास पत्र में इंवेस्ट करने पर भी टैक्स रिबेट का लाभ मिलता है। इस मामले में आयकर अधिनियम की धारा 80सी (under section 80C) के तहत आयकर छूट (Income tax exemption) उपलब्ध है।
किसान विकास पत्र योजना में निवेश करने के लिए एक बैंक खाता ओपन किया जाता है। इसके लिए आधार कार्ड, आवासीय प्रमाण, केवीपी आवेदन पत्र, आयु प्रमाण, पासपोर्ट साइज फोटो और मोबाइल नंबर (Aadhar Card, Residential Proof, KVP Application Form, Age Proof, Passport Size Photograph, and Mobile Number) की जरुरत होती है।
सरकार की ओर से डाकघर किसान विकास पत्र का वितरण करता है। नकद, चेक, भुगतान आदेश, या डिमांड ड्राफ्ट ( Cash, check, pay order, or demand draft KVP) सर्टिफिकेट के पेमेंट के सभी स्वीकार्य तरीके हैं।