- Home
- Business
- Money News
- Tata Group सुपर ऐप लॉन्च करने की कर रहा तैयारी, कई डिजिटल प्लेटफॉर्म को मिल सकती है कड़ी टक्कर
Tata Group सुपर ऐप लॉन्च करने की कर रहा तैयारी, कई डिजिटल प्लेटफॉर्म को मिल सकती है कड़ी टक्कर
- FB
- TW
- Linkdin
ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म
जानकारी के मुताबिक, इस सुपर ऐप का नाम ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म होगा। इस योजना पर टाटा ग्रुप तेजी से काम कर रहा है। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि टाटा जल्दी ही इस सुपर ऐप को लोगों के बीच लेकर आएगा।
(फाइल फोटो)
कई कंपनियों को मिल सकती है कड़ी टक्कर
डिजिटल बिजनेस के क्षेत्र में टाटा के आने से कई डिजिटल बिजनेस प्लेटफॉर्म्स को कड़ी टक्कर मिल सकती है। इस फील्ड में पहले से ही रिलायंस जियो, अमेजन, पेटीएम, फ्लिपकार्ट जैसी कंपनियां मौजूद हैं और मार्केट पर इनकी अच्छी-खासी पकड़ है।
क्या कहा टाटा सन्स के चेयरमैन ने
खबरों के मुताबिक, टाटा सन्स के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन ने कहा है कि टाटा ग्रुप का ओम्नीचैनल डिजिटल प्लेटफॉर्म का एक सुपरऐप होगा। इस ऐप में कई ऐप शामिल होंगे। टाटा समूह के भारत में कई सौ करोड़ कंज्यूमर हैं। जाहिर है, इस सुपर ऐप के आने से डिजिटल बिजनेस मे टाटा की दमदार मौजूदगी होगी।
क्या होता है सुपर ऐप
सुपर ऐप में कई ऐप शामिल होते हैं और इसके जरिए कई तरह के बिजनेस सॉल्यूसन्स की सुविधा मिलती है। सुपर ऐप्स कई तरह के प्रोडक्ट्स और सर्विसेस के लिए एक सिंगल स्टॉप शो के रूप में काम करते हैं।
(फाइल फोटो)
क्या सुविधाएं उपलब्ध होंगी सुपर ऐप पर
जानकारी के मुताबिक, टाटा ग्रुप के सुपर ऐप पर कस्टमर्स के लिए कई तरह की सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इस सुपर ऐप पर कस्टमर फूड और ग्रॉसरी से जुड़े आइटम ऑर्डर कर सकेंगे। इसके अलावा फैशन और लाइफस्टाइल, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, इन्श्योरेंस, फाइनेंशियल सर्विसेस, एजुकेशन, हेल्थकेयर और बिल पेमेंट शामिल है।
(फाइल फोटो)
सारी डिटेल्स नहीं आई हैं सामने
टाटा ग्रुप के इस सुपर ऐप के बारे में फिलहाल सारी डिटेल्स सामने नहीं आई हैं, लेकिन कहा जा रहा है कि यह सर्विस टाटा ग्रुप की नई एंटिटी टाटा डिजिटल को विकसित कर सकती है। जितने तरह की सुविधाएं टाटा के इस सुपर ऐप में कस्टमर्स को दी जाएंगी, उतनी अभी किसी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर नहीं दी जा रही है।
कब होगी लॉन्चिंग
टाटा के इस सुपर ऐप की लॉन्चिंग की डेट के बारे में अभी निश्चित रूप से कुछ नहीं बताया गया है। इतना कहा गया है कि ऐप पर तेजी से काम चल रहा है। ऐसी रिपोर्ट है कि यह सुपर ऐप दिसंबर 2020 या नए साल की शुरुआत पर लॉन्च हो सकता है।
(फाइल फोटो)
कई सेगमेंट में फैला है टाटा का बिजनेस
Tata Group का बिजनेस कई सेंगमेंट में फैला हुआ है। इनमें ग्रॉसरी, मल्टी ब्रांड रिटेल स्टोर्स, एयरलाइन्स, हॉस्पिटैलिटी, वॉच व जूलरी, इलेक्ट्रॉनिक्स, लाइफस्टाइल, फूड और बेवरेज, सैटेलाइट टेलीविजन, कंज्यूमर फाइनेंस वगैरह शामिल हैं। टाटा ग्रुप के ब्रांड्स टाटा क्लिक, स्टारबक्स, वेस्टसाइड, क्रोमा, स्टार बाजार, टाटा संपन्न, विस्तारा, टाइटन, तनिष्क, जारा, टाटा स्काई और ताज होटल्स प्रमुख हैं। कहा जा रहा है कि इन सभी की सर्विसेस को सुपर ऐप से जोड़ा जाएगा।
(फाइल फोटो)