- Home
- Business
- Money News
- इस बैंक में इन्वेस्टमेंट पर मिल सकता है 57 फीसदी रिटर्न, इन 5 वजहों से शेयरों में आ सकती है तेजी
इस बैंक में इन्वेस्टमेंट पर मिल सकता है 57 फीसदी रिटर्न, इन 5 वजहों से शेयरों में आ सकती है तेजी
बिजनेस डेस्क। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने कोरोना महामारी के बावजूद जून तिमाही में बेहतर वित्तीय प्रदर्शन किया है। जून तिमाही में एसबीआई का शुद्ध लाभ 81 फीसदी बढ़ कर 4,189.34 करोड़ रुपए हो गया है, वहीं बैंक ने अपनी एसेट क्वालिटी में भी सुधार किया है। इसके फंसे हुए कर्ज का रेश्यो भी कम हुआ है। इसे देखते हुए एक्सपर्ट इस बैंक के शेयरों में निवेश को फायदे का सौदा बता रहे हैं। जानें किन वजहों से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के शेयरों में निवेश से मिल सकता है काफी अच्छा रिटर्न।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न
एक्सपर्ट्स का मानना है कि बैंक का वैल्यूएशन काफी बढ़ गया है। इसलिए बैंक के शेयर लॉन्ग टर्म में 50 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे सकते हैं। ब्रोकरेज हाउस CLSA ने शेयर के लिए 310 रुपए का लक्ष्य रखा है, जो करंट प्राइस 198 से 57 फीसदी ज्यादा है।
(फाइल फोटो)
एसेट क्वालिटी में सुधार
एसबीाई की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ है। बैंक का ग्राॉस एनपीए जून तिमाही में 5.44 फीसदी रह गया है। पिछले साल समान अवधि में यह 7.53 फीसदी था। बैंक का नेट एनपीए घट कर 1.8 फीसदी रह गया, जो पिछले साल 3.07 फीसदी था। बैक का फंसा हुआ लोन कम होने से एकल शुद्ध लाभ 81 फीसदी बढ़ कर 4,189.34 करोड़ रुपए हो गया है, नहीं इंटिग्रेटेड प्रॉफिट 62 फीसदी बढ़ कर 4,776.50 करोड़ रुपए हो गई है। बैंक की आय 87,984.33 करोड़ रुपए रही है, वहीं नेट इंटरेस्ट इनकम 26,641 करोड़ रुपए है।
(फाइल फोटो)
मार्केट शेयर में तेजी
एसबीआई का मार्केट शेयर लगातार बढ़ रहा है, जबकि दूसरे सरकारी बैंकों का मार्केट शेयर प्राइवेट बैंकों की तुलना में घट गया है। रिटेल एसेट, ओवरऑल लोन और डिपॉजिट के मामले में भी बैंक की स्थिति बेहतर हुई है।
(फाइल फोटो)
यस बैंक बेलआउट पैकेज से फायदा
यस बैंक बेलआउट पैकेज के बेहतर तरीके से स्ट्रक्चर होने का फायदा भी एसबीआई को मिलेगा। बता दें कि इस बेलआउट पैकेज में स्टेट बैंक का बड़ा निवेश रहा है।
(फाइल फोटो)
सब्सिडियरी कंपनियों में ग्रोथ
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की सभी सब्सिडियरी कंपनियों में ग्रोथ काफी बेहतर हो रहा है। पिछले 3 से 5 साल में इनमें 25-40 फीसदी सीएजीआर के हिसाब से ग्रोथ देखने को मिल रहा है। ये कंपनियां अपने-अपने क्षेत्र में मार्केट लीडर हैं। इन्हें एसबीआई के डिस्ट्रीब्यूशन नेटवर्क का भी फायदा मिल रहा है।
(फाइल फोटो)
अट्रैक्टिव है वैल्यूएशन
एसबीाई का वैल्यूएशन अभी निवेशकों के लिए काफी अट्रैक्टिव बना हुआ है। एसबीआई का पिछले साल नवंबर में एक साल का हाई 351 रहा है। इस हिसाब से अभी बैंक का शेयर अपने 1 साल के हाई से 44 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। यही वजह है कि इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स इसके शेयरों में निवेश को लॉन्ग टर्म मुनाफे के लिहाज से बेहतर बता रहे हैं।
(फाइल फोटो)