- Home
- Business
- Money News
- ऐसी है दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लाइफस्टाइल, नौकरी मांगने आई लड़की से की शादी और फिर नया अफेयर
ऐसी है दुनिया के सबसे अमीर शख्स की लाइफस्टाइल, नौकरी मांगने आई लड़की से की शादी और फिर नया अफेयर
बिजनेस डेस्क। दुनिया के अमीर कारोबारियों में सबसे अमीर ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन के फाउंडर और सीईओ जेफ बेजोस हैं। 18 अगस्त को जारी ब्लूमबर्ग बिलिनेयर इंडेक्स के मुताबिक, उनकी कुल संपत्ति 188 अरब डॉलर है। इस साल जेफ बेजोस की संपत्ति में 121 अरब डॉलर का इजाफा हुआ है। दुनिया के सबसे अमीर शख्स जेफ बेजोस की लाइफस्टाइल कैसी होगी, इसका अंदाज लगाया जा सकता है। सबसे खास तो है इनकी लव स्टोरी। जानते हैं इसके बारे में।

मैकेंजी से हुआ प्यार
जेफ बेजोस अब 56 साल के हो गए हैं। मैकेंजी से इनकी पहली मुलाकात अपने दफ्तर में हुई थी। दरअसल, मैकेंजी जेफ की कंपनी में नौकरी की तलाश में आई थी। पहली ही मुलाकात में वह जेफ को बेहद पसंद आ गईं और दोनों में अफेयर शुरू हो गया।
तीन महीने में कर ली सगाई
अफेयर शुरू होने के तीन महीने के भीतर ही जेफ बेजोस और मैकेंजी ने सगाई कर ली। इनकी शादी 1993 में हुई। जेफ उस वक्त ज्यादा अमीर नहीं हुए थे। दोनों किराए के एक अपार्टमेंट में रहते थे।
जेफ और मैकेंजी ने रखी अमेजन की नींव
जेफ बेजोस और मैकेंजी ने साथ मिल कर अमेजन की नींव रखी जो आज दुनिया की सबसे बड़ी ई-कॉमर्स वेबसाइट बन गई है। कहते हैं कि जेफ की कामयाबी के पीछे मैकेंजी का बड़ा हाथ था।
बेहत खूबसूरत था रिश्ता
जेफ बेजोस और मैकेंजी का रिश्ता बहुत ही खूबसूरत था। एक इंटरव्यू में जेफ ने बताया था कि वे खुद अपनी पसंद से मैकेंजी के लिए कपड़े खरीदते हैं। वहीं, मैकेंजी का कहना था कि जेफ बेहद ही अच्छे स्वभाव के इंसान हैं और उन्हें लोगों से मिलना-जुलना काफी पसंद है।
मैकेंजी बन गईं पॉपुलर राइटर
मैकेंजी शुरुआत से ही एक राइटर बनना चाहती थीं। पढ़ने-लिखने में उनका काफी मन लगता था। कॉलेज के दिनों में वे अपने दोस्तों के साथ घूमने की जगह कहानियां लिखना ज्यादा पसंद करती थीं। मैकेंजी ने काफी स्ट्रगल किया था। कॉलेज के दिनों में अपनी फीस भरने के लिए उन्होंने वेटर की नौकरी भी की थी। जेफ के साथ शादी के बाद वे राइटिंग पर समय देने लगीं। मैकेंजी की पहली किताब ने ही धूम मचा दिया और वह बेस्टसेलर रही थी।
जेफ की लाइफ में आई नई महिला
जल्द ही अमेजन दुनिया की टॉप कंपनी बन गई और जेफ की दौलत लगातार बढ़ती चली गई। इसी बीच, जेफ का अफेयर 49 साल की एक महिला के साथ शुरू हो गया। लॉरेन सांचेज नाम की यह महिला पहले से शादीशुदा थी। वह पायलट और पूर्व एंकर थी।
यह रिश्ता आया सुर्खियों में
लॉरेन सांचेज के साथ जेफ के रोमांस की खबरें मीडिया में आ रही थीं। इसी बीच, जेफ ने एक अखबार पर उनकी और लॉरेन सांचेंज की अंतरंग तस्वीरें पब्लिश करने की धमकी देने का आरोप लगाया। इसके बाद यह मामला सुर्खियों में आ गया। बता दें कि जेफ बेजोस अमेरिका के 141 साल पुराने अखबार 'द वॉशिंगटन पोस्ट' के भी मालिक हैं। इस अखबार को उन्होंने 23 करोड़ डॉलर में खरीदा था।
पति ने ही करवाई थी जेफ से लॉरेन की मुलाकात
जेफ बेजोस और लॉरेन सांचेज की लव स्टोरी की सबसे दिलचस्प बात यह है कि लॉरेन के पति ने ही जेफ से उनकी मुलाकात करवाई थी। एक प्रोजेक्ट के सिलसिले में दोनों मिले और एक-दूसरे को दिल दे बैठे। इसके बाद वे दोनों एक-दूसरे के साथ काफी वक्त बिताने लगे। यह सिलसिला करीब 14 साल तक चला। लेकिन कहते हैं कि प्यार को दुनिया की नजरों से छुपाया नहीं जा सकता। जब यह मामला सामने आया तो उन्हें पत्नी को तलाक के लिए राजी करना पड़ा, जिसे पहली ही नजर में वे दिल दे बैठे थे।
पत्नी से की तलाक की घोषणा
लॉरेन सांचेज के साथ जेफ बेजोस का रोमांस जब मीडिया की सुर्खियों में छा गया तो जेफ के सामने अपनी पत्नी मैकेंजी से तलाक लेने के अलावा दूसरा कोई चारा नहीं रहा। आखिर परस्पर सहमति से 4 अप्रैल, 2019 को जेफ बेजोस और मैकेंजी ने तलाक की घोषणा की। इसके बाद इस खूबसूरत रिश्ते का अंत हो गया।
उसी दिन लॉरेन ने भी दी तलाक की अर्जी
सबसे रोचक बात यह है कि जैसे ही जेफ और उनकी पत्नी मैकेंजी ने आपसी सहमति से तलाक लेने की घोषणा की, ठीक उसी दिन लॉरेन सांचेज और उनके पति ने भी अदालत में तलाक की अर्जी दे दी थी।
व्यापार समाचार: Read latest business news in Hindi, Investment News, Insurance News, Personal Finance Tips & Budget News Live Updates at Asianet Hindi News