- Home
- Business
- Money News
- ये हैं भारत की 10 सबसे सक्सेसफुल बिजनेस वुमन, जानें इन्होंने क्या अचीवमेंट हासिल की
ये हैं भारत की 10 सबसे सक्सेसफुल बिजनेस वुमन, जानें इन्होंने क्या अचीवमेंट हासिल की
- FB
- TW
- Linkdin
जिया मोदी (Zia Mody)
जिया मोदी भारत की मशहूर कॉरपोरेट वकील हैं। उन्होंने दुनिया के कई मशहूर कॉरपोरेट कंपनियों के मामले सुलझाएं हैं। पिछले कुछ समय के दौरान उन्हें एयरटेल, टेलेनर ग्रुप, Schenider Electric and the Electric और लार्सन एंड टर्बो के ऑटोमेशन बिजनेस से जुड़े मामलों को सुलझाने में सफलता मिली। जिया मोदी की लॉ फर्म भारत की सबसे सक्ससेफुल कंपनियों की सलाहकार के तौर पर काम करती हैं।
किरण मजूमदार शॉ (Kiran Mazumdar-Shaw)
किरण मजूमदार शॉ सेल्फमेड बिजनेस वुमन हैं। आज वे भारत की सबसे सफल और धनी बिजनेस वुमन में शुमार हैं। इनका नाम फोर्ब्स की लिस्ट में भी आ चुका है। भारत सरकार ने इन्हें पद्म भूषण और पद्म विभूषण पुरस्कार से भी नवाजा है। किरण मजूमदार का कहना है कि वे संयोग से बिजनेस की फील्ड में आ गईं। उन्होंने बायोकॉन नाम की बायोफार्माक्यूटिकल कंपनी की स्थापना 1978 में की थी। यह कंपनी दवा उत्पादन के क्षेत्र की प्रमुख कंपनी है।
सुनीता रेड्डी (Sunita Reddy)
सुनीता रेड्डी ने अपोलो हॉस्पिटल चेन की स्थापना में प्रमुख भूमिका निभाई थी। यह देश की सबसे बड़ी हॉस्पिटल श्रृंखला है, जिसका रेवेन्यू सबसे तेजी से बढ़ रहा है। अपोलो फार्मेसी का बिजनेस भी काफी तेजी से बढ़ रहा है। इस कंपनी ने कुछ समय पहले फोर्टिस हेल्थकेयर का भी अधिग्रहण किया। यह डील सुनीता रेड्डी ने ही की।
एलिस जी वैद्यन (Alice G. Vaidyan)
एलिस जी वैद्यन जनरल इन्श्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (GIC) की चेयरपरर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर रह चुकी हैं। इसके लिए मार्च, 2019 में उन्हें सीईओ ऑफ द ईयर का अवॉर्ड भी मिल चुका है। यही नहीं, फॉर्च्युन इंडिया ने 2019 में इन्हें मोस्ट पावरफुल वुमन की लिस्ट में भी शामिल किया था।
मल्लिका श्रीनिवासन (Mallika Srinivasan)
मल्लिका श्रीनिवासन ट्रैक्टर और फार्म इक्विपमेंट की चेयररपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इन्होंने TAFE को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी कंपनी बना दिया। ये यूएस-इंडिया बिजनेस काउंसिल (USIBC) के ग्लोबल बोर्ड में शामिल हैं। ये अमेरिका के एजीसीओ कॉरपोरेशन और टाटा स्टील के बोर्ड में भी रह चुकी हैं।
जरीन दारूवाला (Zarin Daruwala)
जरीन दारूवाला भारत की प्रसिद्ध बैंकर हैं। 2018 में इन्होंने बैंकर्स की रैंकिंग में पहला स्थान मिला था। साल 2016 में ये स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक की सीईओ बनीं। इसके पहले दो दशक तक इन्होंने आईसीआईसीआई बैंक के साथ काम किया। इन्होंने सिर्फ 2 साल में ही आईसीआईसीआई बैंक को सबसे मुनाफा कमाने वाला बैंक बना दिया था।
काकु नखाते (Kaku Nakhate)
काकु नखाते भारत के बैंकर्स में टॉप पर रह चुकी हैं। इन्होंने इंटरनेशनल लेवल के कई बैंकों के साथ काम किया। इनकी लीडरशिप में Bank of America Merrill Lynch भारत ही नहीं, बल्कि पूरे एशिया-पैसिफिक रीजन में मजबूत बन कर उभरा। काकु नखाते ने Infratel, Indus और Idea Cellular के Indus Towers में कई मुनाफे वाले मर्जर में बड़ी भूमिका निभाई।
शोभना भरतिया (Shonhana Bhartia)
शोभना भरतिया भारतीय मीडिया जगत में एक बड़ा नाम हैं। इन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स के एडिटोरियल मैनेजमेंट में बड़ी सफल भूमिका निभाई और हिंदुस्तान टाइम्स ग्रुप के कई हिंदी मीडिया आउटलेट्स को लॉन्च किया। इनकी लीडरशिप में कंपनी का मुनाफा 2017-18 में 213 करोड़ हो गया था।
रेणुका रामनाथ (Renuka Ramnath)
रेणुका रामनाथ भारत की पहली महिला हैं, जिन्होंने प्राइवेट सेक्टर में एक इंडिपेंडेंट इक्विटी प्लेटफॉर्म खड़ा किया है और जो इसके 1 बिलियन डॉलर से ज्यादा के एसेट को मैनेज करती हैं। ये इमर्जिंग मार्केट्स प्राइवेट इक्विटी एसोसिएशन (EMPEA) के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स में अकेली हैं। यह एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गनाइजेशन है। यह ऑर्गनाइजेशन 130 देशों में करीब 5 ट्रिलियन डॉलर के एसेट्स का प्रबंधन करता है। रेणुका रामनाथ की लीडरशिप में कंपनी ने अपने इन्वेस्टमेंट पर 5 गुना रिटर्न मिला है।
शिखा शर्मा (Shikha Sharma)
शिखा शर्मा देश की सबसे सफल और सम्मानित बैंकर्स में एक हैं। ये एक्सिस बैंक की सीईओ रह चुकी हैं। इनकी लीडरशिप में जून 2009 से लेकर अगस्त 2018 तक एक्सिस बैंक के स्टॉक प्राइसेस 4 गुना तक बढ़ गए थे।