- Home
- Business
- Money News
- Post Office की इन सेविंग स्कीम से डबल हो जाएगा कमाई का तरीका, साथ ही टैक्स में मिलेगी बड़ी छूट
Post Office की इन सेविंग स्कीम से डबल हो जाएगा कमाई का तरीका, साथ ही टैक्स में मिलेगी बड़ी छूट
- FB
- TW
- Linkdin
टैक्सेबल इनकम बचाने के अलावा इन स्कीमों में आपके पैसे डबल होने की गारंटी भी है। तो अगर आप इन स्कीम में निवेश का मन बना रहें हैं तो जान लें, कैसे आप अपने टैक्स को बचाने के साथ-साथ आप कितने दिनों में अपने पैसे दोगुने कर सकते हैं।
इन योजनाओं में कर सकते हैं निवेश
अगर आप PPF,NSC, Sukanya Samriddhi और अलग-अलग FD में निवेश करते हैं तो आपको 1.5 लाख रुपए तक की Tax छूट मिलती है।
कैसे होंगे पैसे डबल
इस चीज को हम रुल ऑफ 72 से समझने की कोशिश करेंगे ये नियम एक्सपर्ट्स का एक सटीक फॉर्मूला हैं। इस रुल के जरिए यह पता किया जाता है की आपका निवेश कितने दिनों में डबल हो जाएगा। जैसे की मान लिया आपने किसी स्कीम में निवेश किया है, जिसमें आपको 8 फीसदी का सालाना ब्याज मिलता है। ऐसे में आपको रूल 72 के तहत 72 में 8 का भाग देना होगा । 72/8= 9 साल, यानी इस स्कीम के तहत आपके पैसे 9 साल में डबल हो जाएंगे।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)
अगर आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC)स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 6.8% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72 पैसा डबल होने में समय 10.58 साल (72/6.8) लगेंगे। यहां 126 महीनों में आपका पैसा डबल होगा।
NSC के लिए मिनिमम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं । इसके अलावा इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है। स्कीम के तहत नॉमिनी की भी सुविधा है और निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है।
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
अगर आप पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 7.1% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72 पैसा डबल होने में समय 10.14 साल (72/6.8) लगेंगे। यहां 120 महीनों में आपका पैसा डबल होगा।
PPF के लिए मिनिमम निवेश 500 रुपये है और अधिकतम निवेश 1.5 लाख रुपये सालाना है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में 500 रुपये के साथ खोल सकते हैं। पीपीएफ अकाउंट में सिर्फ सिंगल अकाउंट ही खोला जा सकता है। ज्वॉइंट अकाउंट की सुविधा नहीं है।
पीपीएफ अकाउंट अपने बच्चे के नाम भी खोल सकते हैं। 18 साल का होने के बाद उसे अकाउंट मेनटेन करने का अधिकार मिल जाता है। इस स्कीम में नॉमिनी की भी सुविधा निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है। इस पर मिलने वाला ब्याज पूरी तरह से टैक्स फ्री होता है।
डाकघर में 5 साल की FD
अगर आप डाकघर में 5 साल की FD वाली स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 6.7% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72 पैसा डबल होने में समय 10.74 साल (72/6.8) लगेंगे। यहां 128 महीनों में आपका पैसा डबल होगा।
इस स्कीम के लिए मिनिमम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है। स्कीम के तहत नॉमिनी की भी सुविधा है और निवेश पर इनकम टैक्स एक्ट के धारी 80सी के तहत छूट भी मिलती है।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY)
अगर आप अपनी सुकन्या समृद्धि स्कीम लेते हैं और स्कीम पर आपको 7.6% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72 पैसा डबल होने में समय 9.4 साल (72/7.6) लगेंगे। मतलब यहां 112 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। इसमें टैक्स छूट के साथ-साथ मेच्योरिटी पूरी होने के बाद इसकी इनकम टैक्स फ्री होती है।
इस योजना के तहत अकाउंट होल्डर अपने अकाउंट में एक फाइनेंशियल ईयर में कम से कम 250 रुपये और मैक्सिमम 1.5 लाख रुपये निवेश कर सकता है। खाता खोलने के दिन से लेकर 15 साल तक कन्या समृद्धि योजना खाते में पैसा जमा कराया जा सकता है।
किसान विकास पत्र (KVP)
अगर आप किसान विकास पत्र (KVP) स्कीम लेते हैं और इस स्कीम पर आपको 6.9% ब्याज मिल रहा है तो रुल ऑफ 72 पैसा डबल होने में समय 10.43 साल (72/6.9) लगेंगे। यहां 124 महीनों में आपका पैसा डबल होगा। हालांकि, किसान विकास पत्र (KVP) में निवेश करने पर कोई टैक्स बेनिफिट नहीं मिलता है। लेकिन ये निवेश करने की एक बेहतरीन स्कीम है।
KVP के लिए मिनिमम निवेश 1000 रुपये है और अधिकतम निवेश की कोई लिमिट नहीं है। इसका अकाउंट किसी भी डाकघर में खोल सकते हैं। इसके अलावा इस स्कीम में सिंगल अकाउंट के साथ ज्वॉइंट अकाउंट की भी सुविधा है। इस स्कीम में 10 साल से ज्यादा उम्र के माइनर के नाम भी अभिभावक की देखरेख में खाता खुल सकता है। स्कीम के तहत नॉमिनी की भी सुविधा है।