- Home
- Business
- Money News
- LG Polymer में होता है ये काम, 59 साल पहले बनी भारतीय कंपनी ऐसे हो गई थी कोरियन ग्रुप का हिस्सा
LG Polymer में होता है ये काम, 59 साल पहले बनी भारतीय कंपनी ऐसे हो गई थी कोरियन ग्रुप का हिस्सा
- FB
- TW
- Linkdin
बताया जा रहा है कि गैस के रिसाव के कारण 5000 लोग बीमार हैं और प्लान्ट के आसपास करीब 3 किलोमीटर के दायरे में दहशत का माहौल बन गया है। काफी लोग सड़कों पर बेहोश पड़े हुए हैं, वहीं कई लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है। लोग आंखों में जलन की शिकायत कर रहे हैं और उनके शरीर में रैशेज भी हो रहे हैं। फिलहाल प्लान्ट के आसपास के 5 गांवों को खाली करा लिया गया है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि और भी लोग इससे हताहत हो सकते हैं।
रेस्क्यू के लिए यहां एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमें लगाई गई हैं। आरआर वेकंटपुरम स्थित जिस एलजी पॉलिमर कंपनी से खतरनाक जहरीली गैस का रिसाव हुआ है, पहले यह भारतीय कंपनी थी। यह आज से 59 साल पहले बनी थी और बाद में एक कोरियन ग्रुप का हिस्सा बन गई। जानें इस कंपनी के कामकाज के बारे में।
LGPI में पॉलिमर के क्षेत्र में डेवलपमेंट, प्रोडक्शन और सर्विसेस का का काम होता है। यह कंपनी भारत और दुनिया भर में अपने पेशेवर नजरिए और सेवाओं के लिए जानी जाती है। कंपनी की स्थापना 1961 में भारत के विशाखापट्टनम में पॉलीस्टाइन और इसके पॉलिमर के निर्माण के लिए 'हिंदुस्तान पॉलिमर' के रूप में की गई थी। 1978 में UB ग्रुप के Mc डॉवेल एंड कंपनी लिमिटेड के साथ इसका विलय हो गया।
एलजी केमिकल ने भारत को एक महत्वपूर्ण बाजार माना और अपनी अग्रेसिव डेवलपमेंट प्लानिंग से हिंदुस्तान पॉलिमर का 100 फीसदी अधिग्रहण कर भारतीय बाजार में इसे एक मजबूत पहचान दी।
साउथ कोरिया की एलजी केमिकल ने जुलाई, 1997 में हिंदुस्तान पॉलिमर का नाम बदलकर एलजी पॉलिमर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड (एलजीपीआई) कर दिया।
एलजी केमिकल की साउथ कोरिया में स्टाइरनेक्स के कारोबार में बहुत दमदार स्थिति में है। पीएस और ईपीएस की वर्तमान उत्पाद श्रृंखला द्वारा यह कंपनी भारतीय बाजार में भी अपनी स्थिति मजबूत बनाने की योजना बना रही है।
(तस्वीर - गैस लीक की घटना सुबह हुई। इसके बाद अफरातफरी मच गई)
आज LGPI भारत में Polystyrene और Polystyrene के अग्रणी निर्माताओं में से एक है। एलजीपीआई ने क्वालिटी प्रोडक्ट्स और बेहतर सर्विस के जरिए ग्राहकों के बीच पकड़ बना ली है।
लेकिन गैस लीक के इस हादसे के बाद सरकार क्या कदम उठाती है और मार्केट में इसका क्या रिस्पॉन्स रहता है, इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता।
सभी तस्वीरें हादसे के बाद की हैं।