- Home
- Business
- Money News
- आपके PAN card से किसने लिया हो लोन, एक मिनट में करें चेक, ये सेलेब्रिटी हो चुके हैं धोखाधड़ी का शिकार
आपके PAN card से किसने लिया हो लोन, एक मिनट में करें चेक, ये सेलेब्रिटी हो चुके हैं धोखाधड़ी का शिकार
- FB
- TW
- Linkdin
बॉलीवुड कलाकार राजकुमार राव ऑनलाइन धोखाधड़ी का शिकार हो चुके हैं। राजकुमार के पैन कार्ड का गलत तरीके से इस्तेमाल करके धोखेबाज ने उनके नाम पर लोन लिया था। इससे उनका सिबिल स्कोर पर असर पड़ा था। राव ने इस पर ट्विटर पर क्रेडिट इंफॉर्मेशन ब्यूरो लिमिटेड को टैग करके लिखा था, '#FraudAlert मेरे पैन कार्ड का गलत तरीके इस्तेमाल किया गया है। मेरे नाम पर 2500 रुपये का एक बहुत छोटा सा लोन लिया गया है। इससे मेरा सिबिल स्कोर प्रभावित है।
सनी लियोनी के नाम से भी पैन कार्ड पर लोन लिया जा चुका है। सनी लियोनी से पैनकार्ड के जरिए 2,000 रुपये की साइबर ठगी की गई थी। इससे कि उनका सिबिल स्कोर प्रभावित हुआ था। इसको लेकर एक्सट्रेस ने शिकायत भीदर्ज कराई थी।
यह भी पढ़ेंः- सरकारी कंपनियां बिना जुर्माने के नॉन ऑपरेशनल कोल माइंस करेंगी सरेंडर, कैबिनेट ने दी वन-टाइम विंडो को मंजूरी
अब ऑनलाइन प्रोसेस से आप ये पता लगा सकते हैं कि कहीं आपके पैने कार्ड का दुरुपयोग करके किसी ने इस पर लोन तो नहीं ले रखा है। केवल कुछ स्टेप के जरिए ये काम किया जा सकता है।
यह भी पढ़ेंः- वित्त वर्ष 22 में सरकार ने की जबरदस्त कमाई, 27 लाख करोड़ रुपए का किया टैक्स कलेक्शन
हालांकि, ज्यादातर मामलों में आरोपी किसी नामचीन व्यक्ति के पैन कार्ड से धोखाधड़ी करते हैं। इससे उन्हें आसानी से लोन मिल जाता है। अधिकांश पैन घोटालों में धोखेबाज उन लोगों का पैन कार्ड इस्तेमाल करते हैं जिस पर बैंक आंख मूंदकर विश्वास करता है। बैंक ऐसे कार्डधारक की पर्याप्त जानकारी के बिना लोन स्वीकार करते हैं।
यह भी पढ़ेंः- एलन मस्क के ट्विटर बोर्ड में शामिल होते ही उठने लगे सवाल, हरकतों और विवादों ने उठाए सवाल, कंपनी
यदि आपके पास पैन कार्ड है, तो यह चेक करना बेहद जरुरी है कि कि क्या आप इसी तरह के किसी घोटाले का शिकार हुए हैं। इस खबर में आप देखें कि आपका पैन कार्ड लोन लेने के लिए इस्तेमाल किया गया था या नहीं।
यह भी पढ़ेंः- एमजीएल ने सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में किया इजाफा, जानिए कितना हुआ इजाफा
पैन कार्ड के जरिए आप अपना सिबिल स्कोर की जांच कर सकते हैं यह सिबिल, इक्विफैक्स, एक्सपेरियन, या सीआरआईएफ हाई मार्क (CIBIL, Equifax, Experian, or CRIF High Mark), अन्य प्लेटफार्मों के जरिए से किया जा सकता है। आप अपने सिबिल स्कोर की जांच करके पता लगा सकते हैं कि आपके नाम से कोई लोन स्वीकृत हुआ है या नहीं।
वहीं पेटीएम और बैंक बाजार ( Paytm and Bank Bazaar) जैसे फिनटेक पोर्टल ( Fintech portals) में यह देखने के लिए एक और ऑप्शन हैं कि क्या आपके पैन कार्ड का इस्तेमाल कर्ज लेने के लिए किया गया है। ये वेबसाइट आपको financial records की रिव्यू करने और रियल टाइम में लोन डिटेल के साथ अपना CIBIL स्कोर प्राप्त करने की अनुमति देती हैं।
यह भी पढ़ेंः- अगर आपका पैन कार्ड हो जाए इनैक्टिव तो भुगतने पड़ सकते हैं यह 10 परिणाम
Form 26Aसे चेक की जा सकती है स्थिति
वहीं Form 26A की जांच करना तीसरा तरीका है जिससे पता चलता है कि किसी ने आपके पैन कार्ड पर कर्ज लिया है या नहीं। यह आईआरएस द्वारा दिया गया एक annual tax statement है, जिसमें पैन कार्ड का इस्तेमाल करके सभी कर भुगतान और वित्तीय लेनदेन के रिकॉर्ड शामिल किया जाता है। यूजर्स धोखाधड़ी का पता लगाने और रिपोर्ट करने के लिए फॉर्म का उपयोग कर सकते हैं।
यह भी पढ़ेंः- 2 रुपए से भी कम शेयर ने बनाया 71 लाख रुपए का मालिक, 5 साल में दिया 7000 फीसदी का छप्परफाड़ रिटर्न