- Home
- Business
- Money News
- सरकार दे रही है पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए बिना गारंटी का लोन, जानें इस स्कीम के बारे में
सरकार दे रही है पढ़ाई का खर्च पूरा करने के लिए बिना गारंटी का लोन, जानें इस स्कीम के बारे में
- FB
- TW
- Linkdin
मिल सकता है 126 तरह के लोन का फायदा
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना केंद्र सरकार की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है। इस योजना के तहत स्टूडेंट्स 13 बैंकों के 126 तरह के लोन का फायदा उठा सकते हैं।
(फाइल फोटो)
भरना पड़ता है सिर्फ एक फॉर्म
इस योजना का लाभ लेने के लिए स्टूडेंट्स को सिर्फ एक ही फॉर्म भरना पड़ता है। इस योजना की शुरुआत के बाद अब स्टूडेंट्स को अपनी पढ़ाई जारी रखने के लिए पैसों की दिक्क्त नहीं होगी।
योजना के पोर्टल पर मिलेगा फॉर्म
जो स्टूडेंट इस योजना के तहत लोन लेना चाहते हैं, उन्हें इसके पोर्टल पर उपलब्ध कॉमन एप्लिकेशन फॉर्म (CAF) को भरना होगा। इस योजना के लिए पोर्टल से जुड़े 13 बैंकों में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, आईडीबीआई बैंक और बैंक ऑफ इंडिया भी शामिल है।
अलग-अलग है ब्याज दर
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत स्टूडेंट्स योजना में शामिल किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं, लेकिन उन्हें एक ही फॉर्म भरना होगा। सभी बैंकों की ब्याज दरें अलग-अलग हैं।
(फाइल फोटो)
कैसे मिलेगा लोन
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी स्कीम के तहत लोन लेने के लिए स्टूडेंट्स को इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://www.vidyalakshmi.co.in/Students/ पर जाना होगा। इस वेबसाइट पर आवेदन करने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद दिए गए मोबाइल नंबर पर ईमेल आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
(फाइल फोटो)
लॉगइन कर भरना होगा फॉर्म
ईमेल आईडी और पासवर्ड के जरिए पहले आपको लॉगइन करना होगा। इसके बाद वेबसाइट पर दिए गए कॉमन एजुकेशन लोन फॉर्म को भरना होगा। लोन के लिए आवेदन करते समय आपसे कुछ जरूरी जानकारियां मांगी जाएंगी। इसे भरने के बाद लोन मंजूर किए जाने की प्रॉसेस शुरू हो जाएगी।
(फाइल फोटो)
गांरटी और उससे जुड़े नियम
प्रधानमंत्री विद्यालक्ष्मी योजना के तहत 4 लाख रुपए तक के लोन पर किसी तरह की कोई सिक्योरिटी जमा नहीं करनी होती है। इसका मतलब है कि यह लोन आपको बिना किसी गांरटी के मिल जाता है। यह लोन स्टूडेंट को उसके पेरेंट्स के साथ जॉइंटली मिलता है।
(फाइल फोटो)
कब पड़ती है गारंटर की जरूरत
अगर आप 4 लाख रुपए से ज्यादा और 6.5 लाख रुपए तक का एजुकेशन लोन लेना चाहते हैं, तो इसके लिए किसी को गारंटर बनाना होगा। 4 लाख रुपए से ज्यादा का लोन गारंटर के बिना नहीं मिलता।
(फाइल फोटो)
पैसा चुकाने के लिए कितना मिलता है समय
इस योजना के तहत 6.5 लाख रुपए से भी ज्यादा का लोन लिया जा सकता है, लेकिन तब कोई संपत्ति गिरवी रखनी पड़ती है। योजना के तहत बैंक पैसा चुकाने के लिए कोर्स पूरा होने के बाद 5 से 7 साल का समय देता है। अगर लोन नहीं चुकाया गया तो स्टूडेंट के साथ उसके माता-पिता को भी डिफॉल्टर घोषित कर दिया जाता है।
(फाइल फोटो)
क्या डॉक्युमेंट्स हैं जरूरी
लोन लेने के लिए एप्लिकेशन फॉर्म के साथ एक आईडी प्रूफ, आवास प्रमाण पत्र, आवेदक की पासपोर्ट साइज फोटो, माता-पिता का आय प्रमाण पत्र, 10वीं और 12वी की मार्कशीट की कॉपी और एडिशन के लेटर के साथ खर्च के विवरण की कॉपी जमा करनी होती है।
(फाइल फोटो)