- Home
- Business
- Money News
- इस कारोबार में कर सकते हैं हर महीने 1 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई, सरकार दे रही है बड़ी मदद
इस कारोबार में कर सकते हैं हर महीने 1 लाख रुपए से ज्यादा की कमाई, सरकार दे रही है बड़ी मदद
बिजनेस डेस्क। किसानों की आय बढ़ाने के लिए सरकार मधुमक्खी पालन और शहद के व्यापार को बढ़ावा दे रही है। किसानों के अलावा दूसरे लोग भी इस रोजगार से जुड़ कर लाखों की कमाई कर सकते हैं। कोरोना महामारी के इस दौर में भारत को शहद उत्पादन के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। दुनिया के 5 बड़े शहद उत्पादक देशों में भारत का नाम शामिल हो गया है। सरकार इसे और भी बढ़ावा देना चाहती है, ताकि लोगों को रोजगार का बेहतर जरिया मिल सके। आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत सरकार ने मधुमक्खी पालन के लिए 500 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।
(फाइल फोटो)
- FB
- TW
- Linkdin
मधुमक्खी पालन के लिए प्रशिक्षण
सरकार ने मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण के लिए 4 मॉड्यूल बनाए हैं। इसके जरिए करीब 30 लाख किसानों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण दिया गया है। इसके अलावा उन्हें दूसरी सहायता भी उपलब्ध कराई गई है। कृषि मंत्रालय का कहना है कि मधुमक्खी पालन के लिए गठित समिति की सिफारिशों के आधार पर सरकार आगे काम कर रही है।
(फाइल फोटो)
बढ़ा शहद का उत्पादन
देश में शहद का उत्पादन 2005-06 की तुलना में 242 फीसदी बढ़ गया है। इसके साथ ही, शहद के निर्यात में 265 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। भारत अब दुनिया के 5 बड़े शहद उत्पादक देशों में शामिल हो गया है।
(फाइल फोटो)
खेती के साथ कर सकते यह व्यापार
मधुमक्खी पालन और शहद का व्यापार खेती के साथ किया जा सकता है। ज्यादा कमाई का यह सबसे अच्छा जरिया है। मधुमक्खी पालन और शहद का व्यवसाय करने के लिए सरकार से काफी मदद मिलती है।
(फाइल फोटो)
क्या मिल सकती है सरकार से मदद
अगर आप मधुमक्खी पालन और शहद के उत्पादन के लिए हनी प्रोसेसिंग प्लान्ट लगाना चाहते हैं, तो खादी ग्रामोद्योग की ओर से 65 फीसदी लोन दिया जाता है। इसके अलावा 25 फीसदी सब्सिडी भी कमीशन की ओर से दी जाती है। इसके लिए यह रोजगार शुरू करने वालों को सिर्फ 10 फीसदी पैसा लगाना पड़ता है।
(फाइल फोटो)
कितना आ सकता है खर्च
अगर आप सालाना 20 हजार किलोग्राम सालाना शहद बनाने वाला प्लान्ट लगाना चाहते हैं, तो इस पर करीब 24.50 लाख रुपए का खर्च आएगा। इसमें 16 लाख रुपए का लोन मिल जाएगा। मार्जिन मनी के रूप में 6.15 लाख रुपए और मिलेंगे। इस तरह, अपनी ओर से इस बिजनेस में सिर्फ 2.35 लाख रुपए लगाने पड़ेंगे।
(फाइल फोटो)
क्या है बाजार भाव
खादी ग्रामोद्योग आयोग के अनुसार, शहद का बाजार भाव 250 रुपए प्रति किलोग्राम है। सालाना 20 हजार किलोग्राम शहद का उत्पादन और बिक्री करने पर 48 लाख रुपए आ सकते हैं। इसमें 4 फीसदी का वर्किंग लॉस भी शामिल है।
क्या होगा नेट प्रॉफिट
साल में 20 हजार किलोग्राम शहद का उत्पादन करने में करीब 34.15 लाख का खर्च आएगा। सालाना बिक्री की राशि 48 लाख रुपए इससे कम कर देने पर कुल आमदनी करीब 13.85 लाख रुपए होगी। इसका मतलब है कि आप हर महीने 1 लाख रुपए से ज्यादा कमाई कर सकते हैं।