- Home
- Career
- Education
- किस चीज को इंसान अपने हाथों से बनाकर खुद उड़ा देता है? शर्त है, नहीं दे पाएंगे IAS इंटरव्यू के सवालों के जवाब
किस चीज को इंसान अपने हाथों से बनाकर खुद उड़ा देता है? शर्त है, नहीं दे पाएंगे IAS इंटरव्यू के सवालों के जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब: Curry Puff Rissole
जवाब: फूफा
जवाब. प्यास
जवाब: मिर्च कैप्सिसिन नामक एक कंपाउंड मिर्च की बीच वाली परत पर पाई जाती है कैप्सिसिन जीभ और त्वचा की नसों पर असर करती है। इससे जलन और गर्मी का एहसास होता है।ये आम जिंदगी से जुड़ा सवाल है खाने-पीने को लेकर, मिर्च तीखी क्यों लगती है लोग सोचते हैं मिर्च ही तीखी होती है जबकि ऐसा नहीं है। मिर्च में मौजूद कैप्सिसिन इंसान की त्वचा पर विपरीत असर डालता है इसलिए ये हमें तीखी लगती है या जलने जैसा महसूस करवाती है।
जवाब. विधवा का रूप
जवाब. दरअसल UPSC की परीक्षा 1999 और 2003 में ये सवाल पूछा गया था कि नेत्रदान में दाता की आँख का कौन-सा भाग उपयोग में लाया जाता है? इस सवाल को सुन लोग सोचते हैं कि आंखे दान करने के लिए पूरी आंख ही निकालकर लगा दी जाती है। जबकि ऐसा नहीं है। वैज्ञानिक तौर पर इस सवाल का सही जवाब है नेत्र दान में दाता की आंख के कार्निया भाग का उपयोग किया जाता है। वर्तमान में आई ट्रांसप्लांट करने की कोई सर्जरी उपलब्ध नहीं है उसके अलग-अलग पार्ट्स की सर्जरी की जाती है जैसे रेटिना, कॉर्निया आईडीएफसी प्याली आदि के द्वारा मरीज की जरूरत के हिसाब से सर्जरी की जाती है।
कॉर्निया की बात करें ये एक आंखों का वह पारदर्शी भाग होता है जिस पर बाहर का प्रकाश पड़ता है और उसका प्रत्यावर्तन होता है। यह आंख का लगभग दो-तिहाई भाग होता है, जिसमें बाहरी आंख का रंगीन भाग, पुतली और लेंस का प्रकाश देने वाला हिस्सा होते हैं। इसलिए नेत्रदान में दृष्टिहीन को रोशनी देने के लिए कॉर्निया भाग को ही उपयोग किया जाता है।
जवाब: क्योंकि हम पानी खा नहीं सकते, चबा नहीं सकते
जवाब: रमेश पंडित का नाम है।
जवाब:- पतंग
जवाब: दिमाग, 12 से 15 वॉट बिजली उत्पादन कर सकता है
जवाब: 2 रु. में 80 चिड़िया, 3 रु. में 1 कबूतर और 95 रु. में 19 मुर्गे खरीदकर 2+3=95= 100 में सौ पक्षी आ जाएंगे
जवाब: कसम
जवाब. नवताज शिशु
जवाब: शुतुररमुर्ग
जवाब: क्योंकि प्रकाश की गति आवाज़ की गति से ज्यादा तेज होती है।