- Home
- Career
- Education
- ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर X क्यों लिखा होता है? IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं GK के ऐसे सवाल, देखें सही जवाब
ट्रेन के आखिरी डिब्बे पर X क्यों लिखा होता है? IAS इंटरव्यू में पूछे जाते हैं GK के ऐसे सवाल, देखें सही जवाब
- FB
- TW
- Linkdin
जवाब. पृथ्वी के झुकाव के कारण आर्कटिक सर्कल के स्थानों में ऐसा संभव है। जैसे आलास्का, उत्तरी नार्वे और आइसलैंड में यहां दिन रात एक-साथ दिखाए देते हैं इसका वीडियो यूट्यूब पर मौजूद है।
जवाब. श्री स्तंभेश्वर महादेव मंदिर
IAS इंटरव्यू सवाल. ऐसा कौन सा सवाल है जिसका जवाब कभी हां में नहीं दिया जा सकता है?
जवाब: क्या आप सोये हुए हैं?
IAS इंटरव्यू सवाल. किस देश में एक भी रेल की पटरी नहीं है?
जवाब. विश्व के ऐसे बहुत सारे देश है जहां पर रेलवे लाइन नहीं है अनेक रेलवे नेटवर्क बिल्कुल भी नहीं है वह उसमें से आता है भूटान साइप्रस ईस्ट तिमोर जीनिया बिसाऊ आइसलैंड कुवैत और लीबिया है।
जवाब. मेहनत का फल
जवाब. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह सभी संख्या बताती हैं कि डिब्बे का निर्माण कब हुआ। ट्रेन के डिब्बे पर लिखे हुए यह नंबर 4 से 6 अंकों के होते हैं, इन नम्बरों के द्वारा ही यह जानकारी मिलती है कि आखिर रेल का यह डिब्बा कौन सी श्रेणी का है और वह रेल का डिब्बा आखिर किस रेलवे जोन के तहत आता है। ट्रेन के डिब्बे के बाहर लिखी संख्या के 2 शुरुआती अंक यह दर्शाते हैं कि ट्रेन का डिब्बा आखिर किस साल में बनाया गया था।
उदाहरण के लिए अगर किसी ट्रेन के डिब्बे पर 8439 लिखा हुआ है तो इसका मतलब है कि उस ट्रेन के डिब्बे को 1984 में बनाया गया था। वहीं अगर किसी डिब्बे के ऊपर संख्या 04052 लिखी हो तो इसका मतलब है कि उस डिब्बे का निर्माण साल 2004 में किया गया था।
जवाब: जिस तरह हम भगवान की पूजा करने के लिए हार माला चढ़ाते हैं, उसी तरह मृत व्यक्ति को सम्मान और प्रेम दर्शाने के लिए माला चढ़ाते हैं। ये उन्हें विरासत में मिले संपत्ति, शिक्षा और नाम के लिए सम्मान दिया जाता है।
जवाब. मां का पति = पिता, पिता की मां = दादी, दादी की पुत्री = पिता की बहन, पिता की बहन = बुआ , इसलिए वह औरत राम की बुआ है।
जवाब: फोन के अविष्कारक ग्राम बेल की पत्नी का नाम माग्रेर्ट हैलो था और वह प्यार से उन्हें हैलो बुलाते थे। टेलिफोन बनाने के बाद उन्होंने सबसे पहले पत्नी को फोन किया और हैलो बोला तभी से ये शब्द ट्रेंड में रहा, इंग्लिश में हैलो का मतलब सुनो, या हालचाल लेना होता है। ये अभिवादन के तौर पर भी इस्तेमाल होता है।
जवाब: एक यूपीएससी कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया तब उसने जवाब दिया कि मैं पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करूंगा, अगर वह नहीं मानती तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा।
लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दवाब बनाते हैं।
जवाब: यह चिन्ह इसलिए बनाया जाता है ताकि रेलगाड़ी पर नजर रखने वाले को पता चल जाए कि रेलगाड़ी पूरी छूट चुकी है यह आखिरी डिब्बा था।