- Home
- Career
- Education
- UPPSC PCS 2021 का नोटिफिकेशन जारी, SDM का एक भी पद नहीं, पढ़ें वैकेंसी-योग्यता की सभी डिटेल्स
UPPSC PCS 2021 का नोटिफिकेशन जारी, SDM का एक भी पद नहीं, पढ़ें वैकेंसी-योग्यता की सभी डिटेल्स
- FB
- TW
- Linkdin
ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी से शुरू होकर 5 मार्च तक चलेगी। जो कैंडिडेट्स उत्तर प्रदेश में प्रशासनिक सेवाओं में जाने के लिए तत्पर हैं वे अब अपने ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करा सकते हैं। यूपी पीसीएस 2021 नोटिफिकेशन के मुताबिक़ कुल 400 वैकेंसी को भरा जाना है लेकिन इस बार आयोग ने एक भी SDM पद पर वैकेंसी नहीं निकाली गई है।
यूपी पीसीएस 2021 भर्ती परीक्षा : महत्वपूर्ण तारीखें
यूपी पीसीएस 2021 नोटिफिकेशन जारी होने की तारीख: 4 फरवरी 2021
यूपी पीसीएस 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन अप्लाई करने की प्रारंभिक तारीख: 5 फरवरी 2021
ऑनलाइन माध्यम से परीक्षा शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 2 मार्च 2021
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 05 मार्च 2021
यूपी पीसीएस 2021 के लिए आयु सीमा:
यूपी पीसीएस परीक्षा 2021 में अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स की 01 जुलाई 2021 को 21 वर्ष आयु से कम तथा 40 वर्ष से अधिक आयु नहीं होना चाहिए। अर्थात आवेदक का जन्म 02 जुलाई 1981 से पूर्व तथा 01 जुलाई 2000 के बाद का नहीं होना चाहिए।
आरक्षित वर्ग – एससी /एसटी, ओबीसी, महिला कैंडिडेट्स को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट प्रदान की जायेगी। एवं दिव्यांगों के लिए 55 वर्ष से अधिक आयु नहीं होनी चहिए।
यूपी पीसीएस 2021 के लिए शैक्षिक योग्यता
यूपी PCS परीक्षा 2021 के लिए अप्लाई करने वाले कैंडिडेट्स को मान्यताप्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से स्नातक की डिग्री पास होनी चाहिए। बाकी पदों के अनुसार योग्यता जानने के लिए कैंडिडेट्स नोटिफिकेशन चेक करें।
यूपी पीसीएस 2021 नोटिफिकेशन में एसीएफ-आरएफओ प्रारंभिक परीक्षा की जानकारी भी:
इसी नोटिफिकेशन में एसीएफ-आरएफओ यानी सहायक वन संरक्षक व क्षेत्रीय वन अधिकारी के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित होने वाली प्रीलिम्स परीक्षा 2021 के लिए भी ऑनलाइन आवेदन मांगें गए हैं। पिछली वर्ष की भांति इस बार भी पीसीएस व एसीएफ-आरएफओ की प्रारंभिक परीक्षा एक साथ होगी।
आयोग ने इसी शार्ट नोटिफिकेशन में प्रदेश में वन विभाग की 15 वैकेंसी भी जरी की है। हालांकि प्रारंभिक परीक्षा के परिणाम जारी होने तक वैकेंसी की संख्या घट और बढ़ भी सकती है।