- Home
- Career
- Education
- 10 प्वाइंट और फोटो में समझिए युवा सैलरीड जॉब की जगह खुद के कारोबार को क्यों दे रहे तरजीह
10 प्वाइंट और फोटो में समझिए युवा सैलरीड जॉब की जगह खुद के कारोबार को क्यों दे रहे तरजीह
- FB
- TW
- Linkdin
काम और जीवन के बीच संतुलन: वैसे तो हर कोई रोजगार नहीं करता, मगर यह भी सही है कि जरूरी नहीं कि रोजगार से सभी परेशान ही होते होंगे। तनाव, व्यक्तिगत संतुष्टि और काम तथा जीवन के बीच संतुलन के स्तर को देखते हुए दोनों ही पक्षों के कई फायदे हैं और नुकसान भी। अगर आपका कारोबार अच्छा नहीं चल रहा, तो बिजनेसमैन होना भी जोखिमभरा हो सकता है।
न्यू आइडियाज-यूनिक मोटिवेशन: हालांकि, नए दौर में यह धारणा बदल रही है। सोशल मीडिया और ऑनलाइन स्टोर के तेजी से बढ़ते चलन के कारण ऑनलाइन सेल्स और बिजनेस फलफूल रहे हैं। दुनियाभर में उद्यमियों की संख्या बढ़ रही है। हर बिजनेसमैन का एप्रोच या कहें दृष्टिकोण नए विचारों और यूनिक मोटिवेशन के साथ बिजनेस शुरू करना है। क्या आप अपने आइडियाज के बलबूते एक सफल कारोबारी या उद्यमी बनना चाहते हैं? आपको अपना बिजनेस शुरू करने के लिए मोटिवेशन यानी प्रेरणा की जरूरत है।
अपना शेड्यूल सेट करें- जब आप अपने काम में फ्रीडम यानी आजादी चाहते हैं तो फिर एंटरप्रेन्योरशिप यानी उद्यमिता या कहें कारोबार का ख्याल आता है। एक उद्यमी या कारोबारी बनने पर शेड्यूल लचीला हो जाता है। कारोबारी अपने खुद के घंटे चुनता है और उनके आसपास काम करता है। आमतौर पर कारोबारी शुरुआत में हर हफ्ते 80 घंटे लगाते हैं, जो उनके नेटवर्क और उपलब्ध संसाधनों पर निर्भर करता है। मगर यह चुनौतीपूर्ण नहीं है, क्योंकि इसमें एक अलग स्तर का जुनून और कहें तो ड्राइव शामिल है। कंपनी के विकास के आधार पर वे जरूरत के मुताबिक अपने काम के शेड्यूल को बदल सकते हैं।
अपने खुद के बॉस बनें- अगर आप बिजनेसमैन हैं या कहें आपका अपना कारोबार है, तो आपने इस आजादी का अनुभव किया होगा। बॉस के तौर पर निर्णय लेते समय आपके पास पूरे विवेकाधिकार होते हैं। साथ ही, किसी को भी आपके काम के बारे में पूछताछ करने या रिपोर्ट करने का अधिकार नहीं है। सबसे अहम बात ये कि आप वो हैं जो आपकी कंपनी की सफलता से लाभान्वित हो रहे हैं या फिर पूरा उसका फायदा उठा रहे हैं। मगर साथ ही, इसकी विफलताओं के परिणाम भी आप ही भुगतते हैं।
बिजनेस इनोवेशन- आपको यह पसंद आए या नहीं, मगर एक बात तय है कि कारोबारी इनोवेटर्स होते हैं। वे लगातार नई चीजें सोचते हैं और आउट ऑफ द बॉक्स जाकर यानी सीमा से परे। अपने आइडियाज को प्रैक्टिस में लाकर वे अपने विचारों को सफल बनाने के लिए जी-तोड़ मेहनत करते हैं। कारोबारी व्यक्ति प्रतिभाशाली लोगों के साथ और उनके सहयोग से आगे बढ़ते हैं और सफलता हासिल करने के लिए रोज नए-नए कांसेप्ट डेवलप करते हैं।
वर्क और लाइफ के बीच बैलेंस- कुछ स्टडीज के मुताबिक, अपना खुद का कारोबार करने से नौकरी करने की तुलना में जीवन ज्यादा स्वस्थ्य कटता है। कारोबारी व्यक्ति निजी या पारिवारिक जिम्मेदारियों को अपने वर्क शेड्यूल से जरूरत मुताबिक एडजस्ट कर सकता है। उनके पास अपने परिवार के साथ समय बिताने और उनसे रिलेशन डेवलप करने का समय होता है। कारोबारी व्यक्ति को एक इंप्लायी की तुलना में अपने दम पर काम करने, हेल्दी डाइट लेने और जब चाहे घूमने की आजादी होती है।
नई चुनौतियां- दरअसल, कारोबार सांसारिक नहीं है। यहां हमेशा एक नई चुनौति रहती है और यह वास्तव में रोमांचक है। कारोबार या उद्यमिता एक अद्भुत अनुभव प्रदान करता है। यह पूरी दुनिया में किसी भी चीज से बेजोड़ है। दूसरी ओर, आप अपना खुद का कारोबार शुरू करने के लिए प्रेरित होंगे। आप सफल होंगे या नहीं, यह अलग बात है, मगर आप अपना मोटिवेशन बनाए रखेंगे और दिन के अंत में कुछ न कुछ सीखेंगे ही।
समग्र या कहें समूचा विकास- कारोबारी व्यक्तियों के प्रतिभाशाली लोगों से संबंध होते हैं। हर रोज वे कारोबार को तेजी से बढ़ाने और सफलता हासिल करने के लिए नए स्किल और रणनीतियां सीखते-समझते हैं। इसके अलावा, वे पूरे डिपार्टमेंट को मैनेज कर सकते हैं और जरूरत हुई तो इंप्लायीज को ट्रेंड भी कर सकते हैं।
फाइनेंस- किसी इंप्लायी की तुलना में कारोबारी के लिए कमाई के अवसर ज्यादा हैं। उनके जीने का तरीका बिल्कुल अलग है। वे महीने के अंत या वेतन की शुरुआत तक इंतजार नहीं करना चाहते। अगर आपके पास एक शानदार आइडिया है और इसे आगे बढ़ाने के लिए बेहद प्रयास करते हैं, तो यह स्पष्ट रूप से आपको वित्तीय सफलता यानी फाइनेंशियल सक्सेज का सर्वोत्तम मार्ग दिखाएगा।
नो रिस्क-नो गेन- वैसे तो यह फॉर्मूला कई चीजों पर लागू होता है, मगर इनोवेशन के लिए अच्छा मंत्र भी है। अगर आप कदम बढ़ाएंगे, तभी समझ पाएंगे कि वह सही है या गलत। हां, शुरुआत काफी सोच-समझकर, अनुभव के आधार पर और छोटे से करें, जिससे रिस्क अगर हो भी तो बचने के रास्ते तलाशे जा सकें।