- Home
- Career
- Education
- भारत में नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर, जानें अमेरिका, चीन और पाकिस्तान पर किसकी
भारत में नोट पर महात्मा गांधी की तस्वीर, जानें अमेरिका, चीन और पाकिस्तान पर किसकी
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिका
अमेरिका में डॉलर चलता है। यहां की हर तस्वीर पर अलग-अलग फोटो देखने को मिलती है। जैसे एक डॉलर के नोट पर अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन की तस्वीर है तो वहीं, 2 डॉलर पर तीसरे राष्ट्रपति थॉमस जेफरसन की, जबकि पांच डॉलर पर 16वें राष्ट्रपति अब्राहिम लिंकन, 10 डॉलर पर अमेरिकी ट्रेजरी के पहले सचिव एलेक्जेंडर हेमिल्टन, 20 डॉलर के नोट पर 7वें राष्ट्रपति एंड्रयू जैक्सन, 50 डॉलर पर 18वें राष्ट्रपति उलिसिस एस ग्रांट और 100 डॉलर के नोट पर बेंजामिन फ्रेंकलिन की तस्वीर छपी है।
कनाडा
कनाडा भी एक ऐसा देश है, जहां के नोट पर अलग-अलग हस्तियों की तस्वीर है। यहां 20 डॉलर के नोट पर क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय, 50 डॉलर पर विलियम लियोन मैकेंज़ी किंग और 100 डॉलर पर रॉबर्ट बोर्डेन की फोटो है।
चीन
जिस तरह भारत में रुपये चलता है, उसी तरह पड़ोसी देश चीन (China) में युआन करेंसी चलती है। चीन के हर नोट पर कम्युनिस्ट माओ ज़ेडॉन्ग (Mao Zedong) की फोटो लगी हुई है।
पाकिस्तान
पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) में जो नोट चलती है, उस पर मोहम्मद अली जिन्ना की फोटो लगी हुई है। बता दें कि जिन्ना को पाकिस्तान में वही दिया जाता है, जो भारत में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को दिया जाता है।
बांग्लादेश
अब बात बांग्लादेश के करेंसी (Bangladesh Currency) की। यहां के नोट पर बांग्लादेश के पहले राष्ट्रपति बांग्लाबंधु शेख मुजीबुर्रहमान की तस्वीर छपी होती है। बांग्लादेश में उन्हें भी काफी सम्मान की नजर से देखा जाता है।
इसे भी पढ़ें
अलग-अलग रंग के क्यों होते हैं हाइवे पर लगे Milestones, क्या इसके पीछे भी कोई वजह
ऐसी जगह जहां पूरब से नहीं पश्चिम से उगता है सूर्य, क्या आप जानते हैं साइंस के ये इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स