- Home
- Career
- Education
- जनरल प्रमोशन: 10वीं क्लास में फेल माने जाएंगे ये स्टूडेंट, स्कूल नहीं बढ़ा सकते हैं 2 फीसदी से ज्यादा रिजल्ट
जनरल प्रमोशन: 10वीं क्लास में फेल माने जाएंगे ये स्टूडेंट, स्कूल नहीं बढ़ा सकते हैं 2 फीसदी से ज्यादा रिजल्ट
भोपाल. कोरोना संक्रमण के कारण इस साल मध्यप्रदेश में 10वीं क्लास की परीक्षाएं नहीं होगी। शुक्रवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि छात्रों को अगले क्लास के लिए प्रमोट किया जाएगा। 10वीं का रिजल्ट हाफ ईयरली, प्री बोर्ड एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा। इसके साथ स्कूलों को लेकर भी निर्देश दिए गए हैं। ऑफिशियल नोटिफिकेशन MPBSE की वेबसाइट mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। जानें क्यों 2 फीसदी से ज्यादा रिजल्ट नहीं बढ़ा सकेंगे स्कूल।
- FB
- TW
- Linkdin
रिजल्ट नहीं सुधार सकेंगे स्कूल
कोरोना संक्रमण के कारण स्कूल अपना रिजल्ट नहीं सुधार सकेंगे। ऑर्डर में कहा गया है कि स्कूल बीते 3 साल के अपने रिजल्ट के औसत में 2 फीसदी से ज्यादा अच्छा रिजल्ट नहीं दिखा सकते हैं। अगर किसी स्कूल का तीन सालों का औसत रिजल्ट 60 फीसदी है तो स्कूल इस साल उसे केवल 62 फीसदी ही दिखा सकते हैं। उससे ज्यादा नहीं कर सकते हैं।
प्रायवेट छात्रों का क्या?
जिन छात्रों ने 10वीं क्लास की प्रायवेट परीक्षा दी थी उन्हें भी जनरल प्रमोशन मिलेगा। लेकिन उन्हें 33 फीसदी नंबर देकर ही पास किया जाएगा।
कैसे तय होगा रिजल्ट?
बोर्ड ने कक्षा 10 की परीक्षा के लिए असेसमेंट क्राइटेरिया भी जारी किया है। रिजल्ट हाफ ईयरली, प्री बोर्ड एग्जाम, यूनिट टेस्ट और इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार किया जाएगा। रिजल्ट तैयार करने में प्री-बोर्ड के 50 फीसदी, यूनिट टेस्ट को 30 फीसदी और इंटरनल असेसमेंट को 20 फीसदी के आधार पर तैयार होगा।
ग्रेस मार्क्स से भी प्रमोट होंगे छात्र?
कोई छात्र 33 प्रतिशत नंबर यानि मिनिमम पासिंग मार्क नहीं पा रहा है तो ऐसे छात्र को ग्रेस मार्क्स देकर अगली कक्षा में प्रोमोट कर दिया जाएगा।
इन्हें माना जाएगा फेल
इंटरनल असेसमेंट के आधार पर तैयार रिजल्ट से जो छात्र खुश नहीं होंगे उन्हें मार्क्स सुधारने के लिए मौका दिया जाएगा। इसके अलावा, जो छात्र प्री-बोर्ड या यूनिट टेस्ट सहित साल भर में किसी भी परीक्षा में शामिल नहीं हुए उन्हें फेल कर दिया जाएगा और उन्हें फिर से वही कक्षा में पढ़ाई करनी होगी।
12वीं क्लास पर अभी फैसला नहीं
12वीं क्लास की परीक्षा को अभी स्थगित कर दिया गया है। कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखते हुए इस पर फैसला बाद में किया जाएगा। बोर्ड द्वारा कहा गया है कि 12वीं क्लास की परीक्षा शुरू होने के 20 दिन पहले छात्रों को जानकारी दी जाएगी।
मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले
राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 8,087 मामले सामने आए हैं। यहां अब तक 7.16 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.05 लाख लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 6,841 लोगों की मौत हो चुकी है।