- Home
- Career
- Education
- क्या NEET में हो सकता है फ्रॉड! MCC को आखिर क्यों जारी करनी पड़ी एडवायजरी, पढ़िए डिटेल रिपोर्ट
क्या NEET में हो सकता है फ्रॉड! MCC को आखिर क्यों जारी करनी पड़ी एडवायजरी, पढ़िए डिटेल रिपोर्ट
- FB
- TW
- Linkdin
डीजीएचएस मेडिकल काउंसिल कमेटी को एमसीसी सॉफ्टवेयर के जरिए योग्यता और उनके द्वारा भरे गए ऑप्शन के आधार पर सीट आवंटित करता है। इसे एमसीसी की आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किया जा सकता है।
एमसीसी नामांकन के आधार पर सीटें आवंटित नहीं करता है। इसके अलावा, यह भी स्पष्ट किया गया है कि डायरेक्टर जनरल हेल्थ सर्विसेज के मेडिकल काउंसिल कमेटी द्वारा पास छात्रों को कोई लेटर जारी नहीं किया जाता है।
जिन उम्मीदवारों को एमसीसी द्वारा सीटें आवंटित की गई हैं, उन्हें एमसीसी वेबसाइट से फाइनल अलॉटमेंट लेटर डाउनलोड करना होगा। प्रवेश के लिए अलॉट किए गए कॉलेज में ही रिपोर्ट करना होगा।
इस तरह उम्मीदवारों को सीटों के आवंटन के संबंध में मेडिकल काउंसिल कमेटी की ओर से जारी किए गए व्यक्तियों द्वारा भेजे गए किसी भी लेटर से सावधान रहना होगा।
उम्मीदवारों को नकली एजेंटों से भी सावधान रहना चाहिए। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे इसके लिए एजेंटों को काम पर रखने के बजाय वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन से संबंधित एक्टिविटीज को खुद ही करें।
रजिस्ट्रेशन के लिए बनाए गए पासवर्ड को किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। मेडिकल काउंसिल कमेटी mcc.nic.in के अलावा किसी अन्य वेबसाइट को होस्ट या संचालित नहीं करता है।
ऐसे में उम्मीदवारों को फर्जी वेबसाइटों से सावधान रहना चाहिए। धोखाधड़ी वाली वेबसाइट/एजेंट के किसी भी मामले की तुरंत रिपोर्ट एमसीसी को भेजी जा सकती है। साथ ही ऐसे मामलों के लिए उम्मीदवार द्वारा प्राथमिकी यानी एफआईआर भी दर्ज कराई जा सकती है।
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एमसीसी ने नेशनल एलिजिबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट अंडर ग्रेजुएट काउंसलिंग 2022 स्ट्रे वैकेंसी राउंड के लिए रिपोर्टिंग की समय सीमा 29 दिसंबर 2022 तक बढ़ा दी थी।
इस बीच, नीट एसएस काउंसलिंग 2022 राउंड 2 च्वाइस फिलिंग विंडो आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों के पास अपनी पसंद के विकल्प भरने के लिए 3 जनवरी तक का समय है।
इसके अतिरिक्त सीट अलॉटमेंट का रिजल्ट 5 जनवरी 2023 को घोषित किया जाएगा। वहीं, दूसरे दौर की रिपोर्टिंग 6 जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी।