- Home
- Career
- Education
- क्यों कटा होता है सिम कार्ड का एक कोना? सालों तैयारी के बाद भी IAS इंटरव्यू में फेल करवा देते हैं ये सवाल
क्यों कटा होता है सिम कार्ड का एक कोना? सालों तैयारी के बाद भी IAS इंटरव्यू में फेल करवा देते हैं ये सवाल
करियर डेस्क: यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा (UPSC Civil Services Exam) के लिए आवेदन करने वाले सभी आवेदकों की यह इच्छा होती है कि वे इस परीक्षा में चयनित होकर आईएएस बनें। लेकिन इसमें चयनित होने के लिए कई पड़ावों से गुजरना होता है। पहला तो परीक्षा को पास करना ही अपने आप में बड़ी बात है। और दूसरा कि परीक्षा क्रैक करके आप इंटरव्यू भी क्लियर कर लें। सिविल सर्विस एग्जाम के बाद इंटरव्यू भी बहुत कठिन होता है। इंटरव्यू में कई बार कैंडिडेट्स फेल होकर हाथ में आई नौकरी गंवा देते हैं। इंटरव्यू में पूछे जाने वाले सवाल कैंडिडेट का दिमागी कौशल परखने वाले होते हैं। ये सवाल आम लोगों की तो सोच से ही बाहर होते हैं। इन्हीं बातों को ध्यान में रखते हुए हम आपको इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल के बारे में बता रहे हैं। यहां इन प्रश्नों और जवाब आपने कभी नहीं सोचे होंगे।

जवाब: ग्रीन कार्ड
जवाब. लगातार घर्षण होने के कारण।
2019 की अफसर ज्योति से ये सवाल पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया- मैं लोगों को समझाउंगी कि मंदिर के लिए कहीं दूसरी जगह जमीन दे दी जाएगी। उन्हें हाईवे बनने के महत्व को समझाऊंगी। उसके बाद भी अगर वो नहीं माने तो संविधान में वर्णित अपने अधिकारों का प्रयोग कर हाईवे का काम करवाउंगी।
जवाब: कोआला नाम का एक जानवर है जिसका आधार कार्ड बनाया जा सकता है। इस जानवर के फिंगर प्रिंट एकदम इंसान के जैसे ही होते हैं।
जवाब: नार्वे को डूबते हुए सूरज का देश कहा जाता है क्योंकि वहां पर सबसे पहले सूरज डूबता है। वहीं सूरज उदय होने वाला देश जापान है।
जवाब. कार्बन डाई ऑक्साइड के कारण। मानव जब सांस लेता है तो ऑक्सीजन गैसे लेता है और कार्बन डाई ऑक्साइड छोड़ता है, मक्खियां इस गैस से आकर्षित होती हैं इसलिए वो मनुष्य को शरीर पर भिनभिनाती हैं।
यूपीएससी के इंटरव्यू में कई बार कुछ ऐसे Tricky सवाल पूछे जाते हैं कि ये सुनने में बहुत मुश्किल लगते हैं लेकिन जरा सा दिमाग लगाने पर वो आसानी से हल हो जाते हैं। अगर आप बुद्धिमान हैं तो ऐसे सवाल आपके लिए खेल से कम नही है। इनमें से कुछ सवाल एक्सपर्ट्स ने अलग-अलग इंटरव्यूज में शेयर किए हैं कैंडिडेट्स ने बड़ी चतुराई से इन पहेली जैसे सवालों को हल किया और नौकरी पाई।
जवाब. पिता-पुत्री
जवाब. क्योंकि रात को चौकीदार सो रहा था।
जवाब: एक यूपीएससी कैंडिडेट से ये सवाल पूछा गया तब उसने जवाब दिया कि मैं पहले अपनी गर्लफ्रेंड से बात करके उसे समझाने की कोशिश करूंगा, अगर वह नहीं मानती तो मैं गर्लफ्रेंड को ही छोड़ दूंगा।लड़के का जवाब सही नहीं था क्योंकि ये सवाल औरतों के प्रति मानसिकता परखने के लिए पूछा गया था जैसे हमारे समाज में वर्किंग महिलाएं की नौकरी छुड़वा देते हैं या दवाब बनाते हैं।
जवाब. सिम के उल्टे लगने की समस्या को खत्म करने के लिए और सही स्थिति में कम समय में सिम लगाने के लिए ये एक साइट से कोना कटा हुआ होता है।
Education News: Read about the Latest Board Exam News, School & Colleges News, Admission news in hindi, Cut-off list news - Asianet Hindi