देश की 10 महिला IAS-IPS अफसर.. काम ही नहीं खूबसूरती को लेकर भी होती है चर्चा
करियर डेस्क। आज हम देश के कुछ ऐसी महिला आईएएस और आईपीएस अधिकारियों से बात करेंगे, जो अक्सर चर्चा में रहती हैं। मगर इन्होंने अपनी पढ़ाई और बुद्धि के दम पर आईएएस या आईपीएस अफसर का मुकाम हासिल किया है। इनमें कुछ बड़ी जिम्मेदारी संभाल रही हैं, तो कुछ को अभी शुरुआती काम संभालने को दिए गए हैं, जहां वे खुद को साबित कर रही हैं। आइए तस्वीरों के जरिए इन महिला अफसरों के बारे में जानते हैं।
- FB
- TW
- Linkdin
चंदना दीप्ती का जन्म वारंगल में हुआ, जबकि वे हैदराबाद में पली-बढ़ीं। उन्होंने आईआईटी दिल्ली से पढ़ाई की है। वे तेलंगाना कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं।
सोनिया नारंग कर्नाटक कैडर की 2002 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं। 2004 में उन्हें कर्नाटक के गुलबर्गा जिले में पहली पोस्टिंग मिली थी। वे तब चर्चा में आईं, जब उन्होंने सबके सामने एक विधायक को थप्पड़ जड़ दिया था। इनके पति बिहार कैडर के आईएएस अफसर हैं।
रोशन जैकब ने 2004 में यूपीएससी की परीक्षा पास की थी। मूल रूप से केरल की रहने वाली रोशन की काम के दौरान यूं तो कई वायरल तस्वीर सामने आई, मगर एक तस्वीर सितंबर महीने में तब वायरल हुई, जब वे लखनऊ कमिश्नर रहते हुए लखीमपुर खीरी के अस्पताल में बीमार बच्चों को देखने पहुंची। वहां बच्चों को देख उनके आंख से आंसू निकल आए।
रिजू बाफना मूल रूप से छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं। 2013 में उन्होंने 77 रैंक के साथ यूपीएससी की परीक्षा पास की और उन्हें मध्य प्रदेश कैडर मिला। 2020 में उन्हें बेस्ट इलेक्टोरल प्रैक्टिस का स्टेट एनुअल अवार्ड मिल चुका है।
संयुक्ता पाराशर असम मूल की हैं। उन्होंने हायर एजुकेशन दिल्ली के जेएनयू से पूरा किया। 2008 में असम कैडर में आईपीएस बनीं। उनके पति आईएएस हैं।
स्मिता सभरवाल पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग की रहने वाली है, मगर उनकी पढ़ाई-लिखाई सिकंदराबाद और हैदराबाद से हुई। वर्ष 2000 में वह केवल 22 साल की थी, तब उन्होंने यूपीएससी एग्जाम पास किया और चौथा रैंक ले आईं।
मेरिन जोसेफ का जन्म केरल में हुआ, मगर बचपन दिल्ली में बीता। यूपीएससी में उन्होंने 188 रैंक हासिल की थी। केरल की सबसे पहली यंगेस्ट लेडी आईपीएस अफसर बनीं।
बी. चंद्रकला तेलंगाना के करीमनगर जिले की रहने वाली है। उन्होंने भूगोल से ग्रेजुएट उस्मानिया यूनिवर्सिटी से किया है। वह 2008 बैच की यूपी काडर की आईएएस अफसर हैं।
टीना डाबी का जन्म भोपाल में हुआ। उनका बचपन दिल्ली में बीता। राजनीति विज्ञान से उन्होंने ग्रेजुएशन किया। यूपीएससी पास करने के बाद उन्होंने राजस्थान काडर चुना।
अनुसूचित जाति से ताल्लुक रखने वाली नवजोत सिमी पंजाब से हैं। पढ़ाई-लिखाई भी पंजाब से ही हुई है। 2017 बैच की बिहार कैडर की आईपीएस अधिकारी हैं। आईएएस तुषार सिंगला उनके पति हैं।