- Home
- Career
- Education
- Upsc Interview Tricky Questions: जो व्यक्ति सेना में नहीं है वो कैसे देशभक्त हो सकता? पढ़ें धांसू जवाब
Upsc Interview Tricky Questions: जो व्यक्ति सेना में नहीं है वो कैसे देशभक्त हो सकता? पढ़ें धांसू जवाब
करियर डेस्क. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) की सिविल सेवा मुख्य परीक्षा (Civil Services MAins Exam) के इंटरव्यू में कई तरह के सवाल पूछे जाते हैं। यहां अधिकारी ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं कि कैंडिडेट्स को कई बार माथापच्ची करनी पड़ जाती है। कुछ सवाल ऐसे होते हैं, जिनका जवाब किताबों में भी नहीं होता है। इंटरव्यू में कैंडिडेट्स के सामने ऐसे-ऐसे सवाल पूछे जाते हैं जिनका जवाब देना बहुत मुश्किल होता है। यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारी करने वाले कैंडिडेट्स को हम मॉक टेस्ट के सहारे बता रहे हैं कि सिविल सर्विस इंटरव्यू में कैसे-कैसे ट्रिकी सवाल (Tricky Questions) पूछे जाते हैं। तो आइए जानते हैं इंटरव्यू में पूछे जाने वाले ट्रिकी सवाल (super Tricky) के बारे में।
- FB
- TW
- Linkdin
सवाल- राष्ट्रगान और राष्ट्रगीत में क्या अंतर है?
जवाब- राष्ट्रगान गाने के कुछ प्रोटोकाल होते हैं जबकि राष्ट्रगीत के दौरान ऐसा कोई प्रावधान नहीं है।
सवाल- पड़ोसी देशों से हमारे व्यापार कम क्यों हो रहे हैं?
जवाब- इसका सबसे बड़ा कारण है कनेक्टिविटी का कम होना। दूसरी तरफ पाकिस्तान के साथ लगातार टकराव के कारण व्यापार कम हुआ है। भारत दुनिया के लिए एक बड़ा मार्केट है ऐसे में भारत भी कई देशों को लेकर अभी अपनी रणनीति बना रहा है।
सवाल- आपके रोल मॉडल कौन हैं और क्यों?
जवाब- मेरे रोल मॉडल महेन्द्र सिंह धोनी है सबसे बड़ी बात ये है कि जिस तरह से वो एक छोटे कस्बे से निकलकर खुद को साबित किया। उनकी रणनीति बनाने का जो अंदाज है उसे देखकर मैं उन्हें अपना रोल मॉडल मानता हूं।
सवाल- किसानों की आय कब तक दोगुनी करने का लक्ष्य सरकार ने रखा है?
जवाब- इसे 2018 में शुरू किया गया था। 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा गया है।
सवाल- आपके फील्ड में कई चुनौती हैं फिर आप IAS क्यों बनना चाहते हैं?
जवाब- बॉयो टेक फील्ड काफी चुनौती भरा है। ये एक रिसर्च वर्क है। अगर मैं उस फील्ड में जाता तो शायद मैं न्याय नहीं कर पाता क्योंकि मेरा शुरू से ही IAS को लेकर लगाव था।
सवाल- जो व्यक्ति सेना में नहीं है वो कैसे देशभक्त हो सकता ?
जवाब- नियम का पालन करे, ट्रैफिक नियम का पालन करने वाला, अगर व्यक्ति किसी तरह के टैक्स के दायरे में आता है तो उसे टैक्स भरना चाहिए और मुझे लगता है जो हमारे नैतिक कर्तव्य हैं उनका तरीके से पालन करना चाहिए वो देशभक्त माना जाएगा।
सवाल- हम एक दिन में एक करोड़ वैक्सीन का उत्पादन क्यों नहीं कर सकते हैं?
जवाब- वैक्सीन बनाने की जो पद्धति है वो अलग-अलग होती है। जिस कारण से वैक्सीन को बनाने दिक्कत आती है। इसके साथ-साथ वैक्सीन के लिए बहुत से कंपोमेंट होते हैं जो अलग-अलग देशों से आते हैं जिस कारण एक दिन में बहुत ज्यादा वैक्सीन का उत्पादन नहीं हो सकता है।
सवाल- अगर कोई BPL महिला आपके पास आकर स्कीम जानना चाहें तो आप क्या बताएंगे?
जवाब- प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर मिल सकता है, आयुष्मान योजना के तहत हेल्थ कार्ड बन सकता है। राशन से जुड़ी स्कीम के बारे में जानकरी दी जा सकती है।