- Home
- World News
- घंटों काम के बाद रोज रोते हुए घर लौटतें हैं हम...कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर का कुछ यूं छलका दर्द
घंटों काम के बाद रोज रोते हुए घर लौटतें हैं हम...कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर का कुछ यूं छलका दर्द
| Published : Mar 31 2020, 04:27 PM IST / Updated: Mar 31 2020, 04:50 PM IST
घंटों काम के बाद रोज रोते हुए घर लौटतें हैं हम...कोरोना से जंग लड़ रहे डॉक्टर का कुछ यूं छलका दर्द
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
18
स्पेन में जिस प्रकार कोरोना का संक्रमण तेज होता जा रहा है। उससे वहां की हालत और खराब होती जा रही है। डॉक्टर्स की टीम संक्रमित मरीजों को राहत देने के लिए दिन रात काम कर रही है। बावजूद इसके स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है।
28
स्पेन के मैड्रिड के एक अस्पताल में काम करने वाली नर्स ने कहा कि यहां 265 बिस्तर हैं और आज यहां 700 मरीज हैं। हजारों लोग कुर्सियों पर बैठें है या फिर फर्श पर लेट रहे हैं। जिससे साफ हो रहा है कि हर रोज संक्रमण के मरीज बढ़ते ही जा रहे हैं।
38
नर्स का कहना है कि इस बीमारी से लड़ने के लिए मूलभूत चीजें नहीं हैं। डॉक्टर्स और मेडिकल स्टॉफ को ना ही मास्क हैं और ना ही ग्लव्स मुहैया कराए गए हैं। जिससे वह सुरक्षित होकर कोरोना से जंग लड़ सके।
48
मेडिकल स्टॉफ का कहना है कि हमारे पास वाटरप्रूफ गाऊन भी नहीं हैं। ऐसा लगता है कि जैसे हम इस महामारी के सामने बिना कपड़ों के खड़े हैं।
58
विदेशी मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो एक हेल्थकेयर वर्कर का कहना है कि उसे 10 दिनों से बुखार जैसे लक्षण हैं और उसे यह भी नहीं पता कि हम अपने परिवार या अपने साथियों तक इन्फेक्शन फैला रहे हैं या नहीं। उन्होंने बताया कि उनके वरिष्ठ अधिकारियों का आदेश है कि कम लक्षण वाले लोगों को काम करते रहना होगा।
68
नर्स का कहना है, ‘यह केवल एक बीमारी की महामारी नहीं है, यह एक बुरी सरकार की महामारी है।’ एक डॉक्टर का कहना है कि हममें से ज्यादातर रोज काम खत्म करते हैं और रोते हुए घर लौटते हैं। यह हमारे करियर का सबसे मुश्किल दौर है। वहीं, नर्स का कहना है, ‘यह केवल एक बीमारी की महामारी नहीं है, यह एक बुरी सरकार की महामारी है।’
78
कोरोना वायरस से स्पेन में अब तक 94,417 लोग संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 8189 लोगों ने दम तोड़ दिया है। हालांकि इस वायरस से 19,259 लोग ठीक भी हो चुके हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का आंकड़ा स्पेन में दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है।
88
कोरोना वायरस का कहर दुनिया के 195 से अधिक देशों में जारी है। अमेरिका में 164,359 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं। जबकि 3173 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इटली में कोरोना से 101,739 पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, जिसमें से 11,591 लोगों की मौत हो गई है।