- Home
- Fact Check News
- कोरोना वैक्सीन से कमजोर हो जाएगी सेक्स पावर, क्या कांग्रेस नेता ने दिया है ये बयान? FACT CHECK में जानें सच
कोरोना वैक्सीन से कमजोर हो जाएगी सेक्स पावर, क्या कांग्रेस नेता ने दिया है ये बयान? FACT CHECK में जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
आपको बता दें कि, कोरोना वैक्सीन के साइड इफेक्ट अमेरिक में भी दर्ज हुए हैं। अमेरिका में फाइजर और मॉडर्ना की वैक्सीन लगाने से एलर्जी के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं। भारत में भी वैक्सीन के टीकाकरण को लेकर सोशल मीडिया पर तरह-तरह की अफवाहें तैर रही हैं। इससे पहले कहा गया था कि कोरोना वैक्सीन सभी के लिए अनिवार्य रहेगी जबकि सरकारी नोटिस में ऐसी कोई बाध्यता नहीं है। जो वैक्सीन लगवाना चाहे वहीं लगवाए। बहरहाल, आइए जानते हैं कि वैक्सीन लगवाने से अब सेक्स पावर कम होने के दावे का सच क्या है?
सबसे पहले जानिए वायरल पोस्ट क्या है?
दरअसल फेसबुक पर एक यूजर गिरीश सूचक ने 4 जनवरी को दिग्विजय सिंह के एक फर्जी ट्वीट को पोस्ट करते हुए लिखा : ‘कांग्रेस वालो की यही मानसिकता रही है।’ इस ट्वीट में लिखा था : ‘वैक्सीन लगाने से प्रजनन शक्ति कमजोर होगी..दिग्विजय सिंह’
इसे दूसरे यूजर्स भी सच मानकर वायरल कर रहे हैं। फेसबुक, ट्विटर पर सैकड़ों लोग इस बात को साझा कर रहे हैं, अधिकतर मजाक उड़ा रहे हैं तो कुछ इस दावे पर चिंता जाहिर कर रहे हैं। ट्विटर पर तो ये दावा भयंकर वायरल है।
दावे की सच्चाई जानने हमने की फैक्ट चेकिंग
जब हमने दिग्विजय सिंह के नाम ये वायरल ट्वीट देखा तो इसकी सच्चाई जानने थोड़ा गूगल-सूगल करने की सोची। हमने दिग्विजय सिंह के वैक्सीन को लेकर दिए गए बयानों को खोजना शुरू किया तो हमें ऐसा कोई बयान नहीं मिला। दिग्विजय सिंह ने वैक्सीन और उसके ट्रायल को लेकर कई बयान दिए लेकिन प्रजनन शक्ति कमजोर होना की कहीं कोई बात नहीं की। इन बयानों को आप नीचे देख सकते हैं, लेकिन उन्होंने अपने किसी बयान में प्रजनन शक्ति वाली बात नहीं कही।
दरअसल कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह कोरोना वैक्सीन को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं। उन्होंने ट्विटर पर कोविड वैक्सीन साइड इफेक्ट्स से जुड़े मामले भी शेयर किए हैं। हालांकि, अपने विवादित बयानों के कारण ट्रोलर्स का सॉफ्ट टारगेट हैं। ऐसे में उनके नाम अनाप-शनाप बातें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होती हैं।
ये निकला नतीजा
हमारी पड़ताल में ये साफ है कि दिग्विजय सिंह के नाम वायरल हो रही यह पोस्ट फर्जी है। उन्होंने वैक्सीन को लेकर तो सवाल उठाए हैं, लेकिन प्रजनन शक्ति कमजोर होने वाली बात नहीं कही।
भारत में शुरू हुआ कोरोना वैक्सीन टीकाकरण
देश में कोरोना मरीजों के लिए भारत बायोटेक-आईसीएमआर समेत 6 वैक्सीन शुरू कर दी गई है। वैक्सीन कितनी सुरक्षित होगी इस पर भी स्वास्थ्य मंत्रालय ने जवाब दिया था- उन्होंने कहा है कि क्सीन रेगुलेटरी अथॉरिटी के अप्रूवल के बाद ही लोगों को दी जाएगी। सुरक्षा संबंधी सभी मानक पूरे होंगे। मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि इस वैक्सीन में भी दूसरे वैक्सीन की तरह कॉमन साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं जैसे बुखार, दर्द इत्यादि, दो डोज में दी जाने वाली वैक्सीन 28 दिनों के अंतराल पर लेनी होगी।