- Home
- Fact Check News
- अरविंद केजरीवाल ने कहा 'कश्मीर के लोगों को आजाद कर दो', बयान पर मचा बवाल लेकिन सच निकला कुछ और
अरविंद केजरीवाल ने कहा 'कश्मीर के लोगों को आजाद कर दो', बयान पर मचा बवाल लेकिन सच निकला कुछ और
| Published : Jan 26 2020, 04:50 PM IST / Updated: Jan 26 2020, 04:51 PM IST
अरविंद केजरीवाल ने कहा 'कश्मीर के लोगों को आजाद कर दो', बयान पर मचा बवाल लेकिन सच निकला कुछ और
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
एक अखबार की कतरन वायरल हो रही है जिसमें केजरीवाल कश्मीर की आजादी की बात कर रहे हैं। सोशल मीडिया यूजर्स इस कटिंग के आधार पर केजरीवाल को देशद्रोही बता रहे हैं। आइए जानते हैं आखिर क्या है माजरा?
25
फ़ेसबुक पर मंद मोहन नामक अकाउंट पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के शीर्षक के साथ इस न्यूज़ पेपर क्लिप को वायरल किया जा रहा है। इस पोस्ट को 4,000 से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं। इस न्यूज़ पेपर क्लिप में ना तो कोई तारीख लिखी हुई है और ना तो इस आर्टिकल में व्याकरण सही तरीके से इस्तेमाल किया गया है । इस न्यूज़ आर्टिकल में मुख्यमंत्री केजरीवाल को “केजरी” कहकर संबोधित किया गया है। अखबार की कटिंग में दिल्ली सीएम को कश्मीर पर विवादस्पद बयान देते दिखाया जा रहा है।
35
अखबार की इस कटिंग के साथ दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल को कश्मीर की आजादी की पैरवी करते देखा जा रहा है। अखबार की कटिंग में दर्शाया गया है कि, अरविंद केजरीवाल ने कहा कश्मीर पर भारत अपना हक जताना छोड़ दे, कश्मीरी लोग आजादी चाहते हैं। हालांकि अब ये देखना जरूरी है कि इस पोस्ट से जुड़ी सच्चाई क्या है? क्या वाकई दिल्ली सीएम ने ऐसा कोई बयान दिया है।
45
दरअसल अरविंद केजरीवाल के नाम के दावे के साथ वायरल हो रही अखबार की ये कटिंग पूरी तरह फेक है। इस तस्वीर में किया गया दावा भी फर्जी है। आप देख सकते हैं कि, इस न्यूज़ पेपर क्लिप में ना तो कोई तारीख लिखी हुई है और ना तो इस आर्टिकल में व्याकरण सही तरीके से इस्तेमाल किया गया है। अखबार की कटिंग में अखबार का नाम तक नहीं है और न ही कोई ये जानकारी गूगल पर मिलती है।
55
ऐसे ही एक और आर्टिकल में मुख्यमंत्री केजरीवाल को “केजरी” कहकर संबोधित किया गया था। उस खबर में केजरीवाल को पाकिस्तान से न्यौता मिलने की बात कही गई। जबकि नवाज शरीफ ने कश्मीर पर बात करने का बयान दिया था। पर कुछ दंगाई लोगों ने इस फटोशॉप कर भ्रम फैलाने की कोशिश की। इस तरह की न्यूज़ क्लिप के तथ्य और प्रामाणिकता को जांचने के लिए गूगल सर्च किया गया तो कोई जानकारी सामने नहीं आई। ज्यादातर ई-पेपर वाले अंश संस्थानों के न्यूज़ रिपोर्ट के ऑनलाइन संस्करण में मौजूद होते हैं।