- Home
- Fact Check News
- ट्रक में लादकर विमान को अफगानिस्तान से पाकिस्तान भेजा रहा है..क्या है इस वायरल मैसेज का सच?
ट्रक में लादकर विमान को अफगानिस्तान से पाकिस्तान भेजा रहा है..क्या है इस वायरल मैसेज का सच?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल फोटो में क्या है?
वायरल फोटो में दिख रहा है कि एक ट्रक के अंदर विमान रखा हुआ है। ट्रक के जरिए विमान को कहीं पर ले जाया जा रहा है। तस्वीर के साथ दावा किया जा रहा है कि विमान को अफगानिस्तान से पाकिस्तान ले जाया जा रहा है। वो भी तस्करी के जरिए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, जब से तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया है, अफगानिस्तान में तस्करी की एक्टिविटी बढ़ गई है।
वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर की सच्चाई की पड़ताल करने पर पता चला कि ये तस्वीर फेक है। दरअसल, ये एक अफगान सैन्य विमान है जो 2017 में मध्य अफगानिस्तान के दाइकुंडी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। बाद में इस ट्रक के जरिए दूसरी जगह पर ले जाया गया।
कैसे पता चला वायरल तस्वीर का सच?
वायरल तस्वीर का सच पता लगाने के लिए गूगल रिवर्स इमेज टूल का इस्तेमाल किया गया। इमेज सर्च करने पर कई खबरों के लिंक मिले। लिंक पर क्लिक करने पर पता चला कि ये तस्वीर साल 2017 की है। इसे पत्रकार एहसानुल्ला अमीरी के 3 अक्टूबर 2017 को अपने ट्विटर हैंडल से पोस्ट भी किया था।
तस्वीर की पड़ताल करने के लिए उसपर लिखे नंबर YA12303 की सर्चिंग एविएशन सेफ्टी नेटवर्क वेबसाइट पर की गई। ये दुनिया भर में विमान दुर्घटनाओं पर एक विशाल डेटाबेस है। यहां से पता चला कि अक्टूबर 2017 में अफगानिस्तान के दाइकुंडी प्रांत में ये दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
टोलो न्यूज ने भी इस घटना के बारे में खबर पब्लिश की थी। उसके मुताबिक, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। क्षतिग्रस्त विमान को ट्रक की मदद से दुर्घटनास्थल से बाहर निकाला गया।
निष्कर्ष
वायरल तस्वीर की पड़ताल करने पर पता चला कि ये अब की नहीं, बल्कि साल 2017 की है। तब ये विमान अफगानिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। फिर इसे ट्रक की मदद से दूसरी जगह पर ले जाया गया।