- Home
- Fact Check News
- आतंकवाद पर फाइनल फैसला, दुनिया की टॉप Intelligence Agency की मीटिंग..क्या है इस मैसेज का सच?
आतंकवाद पर फाइनल फैसला, दुनिया की टॉप Intelligence Agency की मीटिंग..क्या है इस मैसेज का सच?
नई दिल्ली. आतंकवाद पर सोशल मीडिया से लेकर मेन ट्रीम मीडिया तक में खूब चर्चा होती है। लेकिन कई बार गलत फैक्ट्स और तस्वीरों के साथ भी इन बहसों को जन्म दिया जाता है। इन दिनों ऐसी ही एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें राउंड टेबल पर सेना के कुछ अधिकारी बैठे हुए दिख रहे हैं। देखकर ही लग रहा है कि कोई हाईप्रोफाइल मीटिंग है। तस्वीर के साथ जो दावा किया जा रहा है वह तो और भी ज्यादा चौंकाने वाला है। तस्वीर शेयर करने वाले यूजर्स का दावा है कि दुनिया की शीर्ष खुफिया एजेंसियां पहली बार नई दिल्ली में वैश्विक आतंकवाद को लेकर मीटिंग कर रही हैं। इस मीटिंग में कुछ बड़ा फैसला लिया जा सकता है। जानें क्या है इस वायरल तस्वीर का सच...?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल तस्वीर में किया दिख रहा है?
तस्वीर में दिख रहा है कि एक बड़ी सी टेबल पर कुछ अधिकारी बैठे हैं। सबके सामने कुछ फाइल्स रखी हुई हैं। आलीशान कमरे के अंदर मीटिंग चल रही है। तस्वीर के साथ लिखा है कि ये मीटिंग दिल्ली में है। इंडिया की रॉ, इजराइल की मोसाद, अमेरिका की सीआईए, रशिया की केजीबी और इंग्लैंड की एमआई6 इस मीटिंग में मौजूद है। यहां वैश्विक आतंकवाद के खिलाफ कुछ बड़ा फैसला लिया जाना है।
दरअसल, अफगानिस्तान पर कब्जे के बाद वहां की स्थिति पर चर्चा के लिए अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम और रूस के शीर्ष सुरक्षा और खुफिया अधिकारी हाल ही में दिल्ली पहुंचे थे। इसके तुरंत बाद ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। दावा किया गया कि ये दुनिया की शीर्ष पांच खुफिया एजेंसियों को पहली बार दिल्ली में वैश्विक आतंकवाद पर चर्चा करने के लिए एक साथ बैठे हुए है।
वायरल तस्वीर का सच क्या है?
वायरल तस्वीर का सच पता करने के लिए गूगल के रिवर्स इमेज टूल का इस्तेमाल किया गया। गूगल पर तस्वीर को लेकर सर्च करने पर कई लिंक मिले, जिसे ओपन करने पर पता चला कि तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा झूठ है। तस्वीर भारतीय और रूसी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों के बीच प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक की है।
दरअसल, गूगल रिवर्स इमेज की मदद से सर्च करने पर कई खबरों के लिंक मिले। एक आर्टिकल 8 सितंबर 2021 का मिला। इस खबर के मुताबिक, दिल्ली में भारत और रूस के बीच एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बैठक हुई। एनएसए अजीत डोभाल और रूस के एनएसए निकोले पेत्रुशेव ने तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान की स्थिति पर चर्चा की।
8 सितंबर को तस्वीर के साथ न्यूज वेबसाइट्स ने लिखा, दिल्ली में भारत और रूस के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों (एनएसए) की एक प्रतिनिधिमंडल स्तर की बातचीत।
निष्कर्ष
तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान को लेकर सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें शेयर की गईं। कुछ फेक तस्वीरें भी वायरल हुईं। ऊपर की तस्वीर और उसके साथ किया जा रहा दावा भी पूरी तरह से फेक है। तस्वीर 8 सितंबर 2021 की है।