- Home
- Fact Check News
- Fact Check: क्या जो बाइडेन ने भारत के अहमद खान को नियुक्त किया राजनीतिक सलाहकार? जानें वायरल फोटो का सच
Fact Check: क्या जो बाइडेन ने भारत के अहमद खान को नियुक्त किया राजनीतिक सलाहकार? जानें वायरल फोटो का सच
- FB
- TW
- Linkdin
अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने अपने प्रशासन के लिए लोगों को नियुक्त करना शुरू कर दिया है। बाइडेन ने 11 नवंबर को अपने प्रशासन के लिए कुछ लोगों को अहम जिम्मेदारी सौंपी। उन्होंने अपने लंबे समय के सलाहकार रॉन क्लैन को अपना व्हाइट हाउस चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया।
इस बीच कहा जा रहा है कि भारत के अहमद खान को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है। ये खबर सोशल मीडिया पर जंगल में आग की तरह फैली।
वायरल पोस्ट- सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरों शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि भारत के हैदराबाद से ताल्लुक रखने वाले अहमद खान को नवनिर्वाचित अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन का राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया गया है।
इसके साथ ही एक और तस्वीर लगातार शेयर की जा रही है, जिसमें बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन भारत के हैदराबाद के रहने वाले अहमद खान के साथ खड़े हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीरों को शेयर कर लिखा गया कि “#Bignews अमेरिका के नए राष्ट्रपति जो बाइडेन ने भारतीय मूल के अहमद खान को अपना राजनीतिक सलाहकार नियुक्त किया है। यह ध्यान देने योग्य है कि अहमद खान भारतीय है और मूल रूप से हैदराबाद के हैं। इसे बिना भेदभाव वाली राजनीति कहा जाता है।”
फैक्ट चेक- रिवर्स इमेज सर्च की मदद से हमने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर अभी की नहीं बल्कि 2015 की है। जिसके मुताबिक तस्वीर में दिख रहे शख्स अहमद खान हैं, जो कि ‘ड्राफ्ट बाइडेन 2016’ के डिप्टी एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर थे। ‘ड्राफ्ट बाइडेन 2016’ एक राजनीतिक एक्शन कमेटी थी, जिसे 2016 में ही बनाया गया था। 5 साल पुरानी पोस्ट से ये साफ हो गया कि फोटो का हाल के अमेरिकी चुनाव से कोई संबंध नहीं है। न ही अहमद खान को बाइडेन का सलाहकार बनाया गया है।
ये निकला नतीजा- सोशल मीडिया पर अमेरिका चुनाव के बाद वायरल हो रही तस्वीर का इससे कोई लेना देना नहीं है। पांच साल पुरानी फोटो के आधार पर ये झूठा दावा किया जा रहा है कि जो बाइडेन ने अहमद नाम के भारतीय नागरिक को अपना राजनैतिक सलाहकार नियुक्त किया है।