- Home
- Fact Check News
- यूपी पुलिस में 52000 पदों पर भर्ती शुरू, उम्र में 2 साल की छूट...जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच
यूपी पुलिस में 52000 पदों पर भर्ती शुरू, उम्र में 2 साल की छूट...जानें क्या है इस वायरल मैसेज का सच
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल मैसेज में क्या है?
वायरल स्क्रीनशॉट के मुताबिक, यूपी पुलिस भर्ती 2021 आवेदन प्रक्रिया सितंबर के दूसरे हफ्ते से शुरू होगी। 52000 पदों के भर्ती होनी है- सीएम योगी! बैठक से आया बड़ा फैसला उम्र में दो साल की छूट। इंतजार खत्म हुआ।
वायरल मैसेज का सच?
एशियानेट न्यूज हिंदी ने वायरल मैसेज की पड़ताल की तो सच्चाई कुछ और ही निकली। वायरल पोस्ट फेक निकला। TV9 भारतवर्ष ने ऐसी कोई रिपोर्ट टेलीकास्ट नहीं की। वायरल स्क्रीनशॉट फर्जी है। उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) ने भी पुष्टि की कि प्रदेश में ऐसी किसी भी भर्ती की घोषणा नहीं की गई है।
सच का पता कैसे चला?
वायरल पोस्ट की सच्चाई का पता लगाने के लिए TV9 भारतवर्ष के फॉन्ट का तुलनात्मक अध्ययन किया गया। वायरल स्क्रीनशॉट और चैनल के फॉन्ट में फर्क दिया। इसके अलावा TV9 भारतवर्ष के यूट्यूब चैनल पर जाकर पड़ताल की गई। वहां पर ब्रेकिंग से जुड़े कई वीडियो मिले, लेकिन वायरल पोस्ट से जुड़ा कोई वीडियो नहीं मिला।
योगी आदित्यनाथ के हालिया घोषणाओं के बारे में भी गूगल पर सर्चिंग की गई। सभी घोषणाओं को देखने के बाद इस निष्कर्ष पर पहुंचा गया कि उन्होंने हाल के दिनों में कोई ऐसी घोषणा नहीं की है। एशियानेट न्यूज हिंदी की टीम ने यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर भी चेक किया। वहां भी 52,000 पदों पर भर्ती से जुड़ी कोई खबर नहीं थी।
कुछ की वर्ड्स की मदद से गूगल पर सर्चिंग की गई। तब हमें सितंबर 2019 का लाइव हिंदुस्तान का एक लिंक मिला। इस रिपोर्ट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने कहा था कि यूपी के जालौन के कालपी में पुलिस ट्रेनिंग स्कूल के उद्घाटन के दौरान 2019 में यूपी पुलिस विभाग में 51,000 लोगों की भर्ती की जाएगी।
साल 2018 में भी यूपीपीआरपीबी ने 49568 पदों पर भर्ती के लिए उत्तर प्रदेश सिविल पुलिस और रिजर्व पीएसी के साथ पुलिस कांस्टेबलों के लिए नोटिस जारी हुआ था। सलेक्ट उम्मीदवारों की लिस्ट मार्च 2020 में आई थी।
निष्कर्ष
वायरल पोस्ट की पड़ताल करने पर पता चला कि वह फर्जी है। यूपी सरकार की तरफ से ऐसी कोई भी घोषणा नहीं की गई है। एक न्यूज चैनल के नाम इस्तेमाल कर स्क्रीनशॉट वायरल किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह से गलत है।