- Home
- Fact Check News
- क्या बोतल में पेशाब भर केलों पर छिड़क रहा था शख्स? वायरल हो रहा दावा सच्चा है या फर्जी
क्या बोतल में पेशाब भर केलों पर छिड़क रहा था शख्स? वायरल हो रहा दावा सच्चा है या फर्जी
- FB
- TW
- Linkdin
दवा क्या किया जा रहा है? वीडियो के बहाने दावा किया जा रहा है कि एक फलवाले ने केलों पर पेशाब के छीटें डाले। यह भी कहा जा रहा है कि फलवाला अपने साथ एक बोतल में पेशाब भरकर रखे हुए था हैं और केलों पर उसके छीटें मार रहा था। दावा यह भी किया जा रहा है कि बुजुर्ग फलवाला ऐसा करते रंगेहाथ पकड़ा गया। मुसलमानों का आर्थिक बहिष्कार करने की अपील के साथ ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब शेयर किया जा रहा है।
वायरल वीडियो में है क्या? वीडियो में सड़क पर एक मुस्लिम बुजुर्ग खड़ा दिख रहा है। वीडियो बना रहा एक शख्स बुजुर्ग को आगे आने के लिए कहता है। शख्स के ऐसा बोलने पर मुस्लिम बुजुर्ग हाथ जोड़ने लगता है। वीडियो में बुजुर्ग के पीछे केले का ठेला भी दिख रहा है।
वीडियो बना रहा शख्स सवाल पूछता है, ये क्या कर रहे थे.. ये बोतल में टॉयलेट करा और केले पर छिड़का इन्होंने। इस सवाल के बाद बुजुर्ग शख्स वीडियो में कान पकड़ते और उठक बैठक करते दिखता है। बुजुर्ग को यह भी कहते सुना जा सकता है कि, "मुझसे गलती हुई। मैं गरीब आदमी हूं। मुझे हार्ट की भी समस्या है।"
कौन है बुजुर्ग? रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो यूपी में बिजनौर का है और इसमें दिखने वाले बुजुर्ग का नाम इरफान अहमद है। उनकी उम्र 70 साल है। घटना 20 अप्रैल की है। इस मामले में बिजनौर में एक FIR भी हुई है। हालांकि इसमें केले पर पेशाब छिड़कने की बात नहीं है।
एफआईआर में क्या है? एफआईआर के मुताबिक 20 अप्रैल के दिन दोपहर में शिकायतकर्ता (अभिषेक) मलूक नगर सांसद की कोठी के पास पहुंचा था उसी दौरान इरफान अहमद व्यक्ति नाली में पेशाब कर रहा था। उसके पास पानी की बोतल भी।
पेशाब करने के बाद इरफान ने बोतल के पानी से अपने हाथ धोए फिर वही बोतल का पानी अपने ठेले पर दिया और बाद में उसी पानी को केले पर छिड़क दिया। शिकायत में पेशाब छिड़कने की बात नहीं है बल्कि इरफान द्वारा गंदा पानी छिड़कने की शिकायत की गई है। मौके पर मौजूद एक और शख्स ने मीडिया से केले पर पेशाब छिड़कने की बात को खारिज किया है।
निष्कर्ष क्या है? बोतल में पेशाब भरकर रखने और उसे केलों पर छिड़कने की बात सरासर गलत है। हालांकि आरोपी ने जिस पानी से हाथ धोया उसी पानी को केले पर छिड़का।
केले पर पेशाब छिड़कने का दावा पूरी तरह से फर्जी है। फिलहाल ये मामला पुलिस के पास है। बिजनौर पुलिस ने कहा भी है कि बुजुर्ग को क्वारेंटाइन कर मामले की जांच की जा रही है।