- Home
- Fact Check News
- धड़ल्ले से वायरल होती हैं सोनिया गांधी के नाम ये मॉडर्न-फिल्मी फोटोज, सच्चाई जानते ही समझ जाएंगे झूठ का खेल
धड़ल्ले से वायरल होती हैं सोनिया गांधी के नाम ये मॉडर्न-फिल्मी फोटोज, सच्चाई जानते ही समझ जाएंगे झूठ का खेल
- FB
- TW
- Linkdin
अतीत में भी कई बार चरित्रहनन कैप्शन के साथ फोटोशॉप की हुई तस्वीरों को पोस्ट करके सोनिया गांधी को बदनाम करने के लिए ऐसे प्रयास किए गए हैं। इस पुरुष प्रधान समाज में महिलाओं को लगातार शर्मिंदा करके और उन्हें बदनाम करने के लिए ऐसे पोस्ट शेयर किये जाते है। सोनिया गांधी विशेष रूप से इस तरह के प्रचार का निशाना बनती रही हैं क्योंकि वो ‘भारतीय संस्कृति’ की प्रतिनिधित्व नहीं करती हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
दावा 1
ट्विटर हैंडल गुलज़ार अहमद @GulzariyaAhmed ने 15 मई 2020 को एक तस्वीर को अपलोड करते हुए दावा किया : ‘देखो कांग्रेसियो अपनी राजमाता को #भगवाशेरयोगी_जी सोनिया गांधी’
सच क्या है?
तस्वीर को गूगल रिवर्स इमेज टूल में अपलोड करके सर्च किया। शुरुआती नतीजों में ही हमें IMBD वेबसाइट पर ओरिजनल तस्वीर मिली। दरअसल ओरिजनल तस्वीर जेम्स बॉन्ड सीरीज की पहली मूवी डॉ. नो से जुड़ी हुई है। तस्वीर में दिख रहीं एक्ट्रेस का नाम Ursula Andress है।
वायरल पोस्ट क्या है?
दावा 2
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के नाम से सोशल मीडिया पर ये फोटो वायरल हुई और कहा गया कि, वो डांस बार में काम करती थीं।
सच क्या है?
पड़ताल में पता चला कि यह मशहूर एक्ट्रेस मर्लिन मुनरो की तस्वीर है। रिवर्स सर्च में हमें यह इमेज गेटी इमेजेस पर मिली। यहां दी गई जानकारी के मुताबिक, मैनहट्टन सबवे के ऊपर हवा के चलते मर्लिन मुनरो की ड्रेस उड़ी थी, उसी वक्त यह फोटो क्लिक किया गया था। मैरिलन मोनरो की भी एक तस्वीर को फोटोशॉप करके सोनिया गांधी का चेहरा लगा के शेयर किया गया था।
वायरल पोस्ट क्या है?
दावा 3
एक फेसबुक पेज ने सोनिया गांधी और मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मौमून अब्दुल गयूम के बीच बैठक की एक तस्वीर शेयर की थी। इसमें दिखाया गया था कि सोनिया गांधी राष्ट्रपति मौमून अब्दुल की गोद में बैठी हुई हैं। इस तस्वीर को 36,000 से भी अधिक शेयर किया गया।
सच क्या है?
दरअसल ये एक फोटोशॉप की गई तस्वीर थी। बैठक में सोनिया गांधी दूसरी कुर्सी पर बैठी मौजूद थीं लेकिन तस्वीर को फोटोशॉप करके इसे आपत्तिजनक बना दिया गया।
वायरल पोस्ट क्या है?
दावा 4
इस तस्वीर को सोनिया गांधी की युवा दौर की तस्वीर बताया गया। साथ ही दावा किया गया कि वो किसी की गोद में बैठी नजर आई थीं। पोस्ट को कई फेसबुक ग्रुप्स व पेजों पर शेयर किया गया है। इसके अलावा इस और इन जैसी कई अन्य तस्वीरों को कई व्हाट्सएप ग्रुप्स में भी शेयर किया गया।
सच क्या है?
मजेदार बात ये है कि जिन तस्वीरों को सोनिया गांधी के युवा दिनों की तस्वीर बताई जा रही थी वो असल में हॉलीवुड एक्ट्रेस उर्सुला एंड्रेस नाम की निकली। यह स्विस एक्ट्रेस जेम्स बॉन्ड की फिल्म ‘Dr. No’ में नजर आ चुकी हैं। ये तस्वीरें इसी फिल्म के सेट की हैं। उर्सुला के साथ स्कॉटिश एक्टर शॉन कॉनरी हैं, वो पर्दे पर ब्रिटिश जासूस जेम्स बॉन्ड बनने वाले पहले एक्टर हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
दावा 5
एक और तस्वीर को सोनिया गांधी की पुरानी फोटो बताकर शेयर किया गया। आपत्तिजनक कैप्शन के साथ ये तस्वीर फेसबुक, ट्विटर सभी जगह फैल गई।
सच क्या है?
ये तस्वीर भी अभिनेत्री Ursula Andress की है। गूगल रिवर्स सर्च इमेज में असली फोटो से जुड़ी जानकारी गैटी इमेज पर भी मौजूद है।
सोशल मीडिया पर कई फेसबुक ग्रुप्स में सोनिया गांधी के नाम के दावे के साथ फर्जी तस्वीरों का अंबार लगा हुआ है। इन तस्वीरों को कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष से कोई लेना-देना नहीं है। अक्सर ही सोशल प्लैटफॉर्म पर ये तस्वीरें वायरल हो जाती हैं।