- Home
- Fact Check News
- पानी में फंसे लोगों को बचाने गए हेलिकॉप्टर पर शार्क का हमला; वीडियो देख लोगों के उड़े होश, जानें सच
पानी में फंसे लोगों को बचाने गए हेलिकॉप्टर पर शार्क का हमला; वीडियो देख लोगों के उड़े होश, जानें सच
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर शार्क के इस खतरनाक वीडियो को देख लोग दंग रह गए हैं। वीडियो धड़ाधड़ वायरल हो रहा है।
वायरल पोस्ट क्या है?
एक ट्विटर यूज़र ने ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नेशनल जियोग्राफ़िक चैनल ने इस ‘दुर्लभ वीडियो’ के लिए 1 मिलियन डॉलर चुकाये है, क्या अद्भुत वीडियो है ये”
अंग्रेजी में भी इसी कैप्शन के साथ वीडियो शेयर किया जा रहा है।
फैक्ट चेक
वीडियो के फ़्रेम को यांडेक्स (Yandex) पर रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमने पाया कि ये वीडियो 2017 की एक फ़िल्म ‘5 Headed Shark Attack’ की एक क्लिप है।
यूट्यूब पर की-वर्ड्स सर्च करने पर सितंबर 2017 में अपलोड किया हुआ इस फ़िल्म का ऑफ़िशियल ट्रेलर मिला। इस ट्रेलर के वीडियो में आप वायरल वीडियो वाले हिस्से को 1 मिनट 5 वे सेकंड पर देख सकते है। इस दृश्य में शार्क हेलिकॉप्टर को नीचे पानी में गिराते हुए दिखाई दे रही है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा दृश्य 2017 की एक हॉलीवुड फ़िल्म ‘5 Headed Shark Attack’ से क्लिप किया गया है।
2017 में नेशनल जियोग्राफ़िक द्वारा 1 मिलियन डॉलर चुकाने के दावे से एक और फ़िल्म ‘Into the Storm’ की क्लिप को शेयर किया गया था। 2017 में इस वायरल दावे की जांच अमेरिकन फ़ैक्ट-चेकिंग वेबसाइट ‘स्नोपस’ ने की थी।
ये निकला नतीजा
जैसा कि हमने देखा नेशनल जियोग्राफ़िक चैनल द्वारा इस वीडियो के लिए 1 मिलियन डॉलर चुकाये जाने का दावा सिर्फ़ एक अफ़वाह है।
साथ ऐसा कहीं कोई मामला सामने नहीं आया है कि बाढ़ या पानी में फंसे लोगों को बचाने गए किसी हेलिकॉप्टर पर शार्क ने हमला बोला हो। ये एक फिल्म का सीन है जिसे लोग सच्ची घटना के झूठे दावे के साथ शेयर कर रहे हैं। ऐसी अफ़वाह पहले भी कई बार सोशल मीडिया में चलाई गई है।