- Home
- Fact Check News
- हाल-फिलहाल की बताकर हर साल सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं बाढ़ की ये दर्दनाक तस्वीरें, फर्जी दावों का जानें सच
हाल-फिलहाल की बताकर हर साल सोशल मीडिया पर वायरल होती हैं बाढ़ की ये दर्दनाक तस्वीरें, फर्जी दावों का जानें सच
फैक्ट चेक डेस्क. Flood painful photos viral with fake claim: हर साल मानसून में भारत में बाढ़ की समस्या रहती ही है। बिहार, असम जैसे क्षेत्र इससे बहुत ज्यादा प्रभावित होते हैं। मुंबई में भी भारी बारिश के कारण तस्वीरें वायरल होती हैं। इस साल भी सोशल मीडिया पर बाढ़ से जुड़ी सैकड़ों तस्वीरें वायरल हो रही हैं। इन फोटोज को देख कोई भी इंसान परेशान औऱ विचलित हो सकता है। जिंदगी पानी में डूब चुकी है और लोग जिंदा बचने के जद्दोहद में हैं। पर सोशल मीडिया पर बाढ़ की बहुत सी तस्वीरें फेक यानि फर्जी भी होती हैं जरूरी नहीं सब भारत की हो या हाल-फिलहाल की।
ऐसे में हम आपको इस साल फिर से वायरल हुईं कुछ भयंकर दर्दनाक बाढ़ की तस्वीरें और उनकी असली कहानी बता रहे हैं-
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर इस बार बाढ़ की बहुत सी तस्वीरें हाल-फिलहाल की नहीं थी, लोगों ने सरकार को घेरने और जल्दबाजी में सालों पुरानी तस्वीरों को वर्तमान का बताया। साथ ही दूसरे देश के मामलों को भी भारत का बता दिया।
पहली तस्वीर
इस फोटो में आप देख सकते हैं कि, एक आदमी लगभग पूरी तरह से पानी में डूबा हुआ है और अपने एक हाथ से वह एक लकड़ी पकड़ा है और दूसरे हाथ से अपने घर का सामान पकड़ा हुआ है। दरअसल इस फोटो को असम, बिहार और यूपी में आई बाढ़ से जोड़कर वायरल किया गया। ये तस्वीर साल 2019 में भी जमकर शेयर की गई। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने भी इस फोटो को ट्विटर पर शेयर किया था।
जबकि सच ये है कि ये फोटो Nationalherald की वेबसाइट पर 20 अगस्त 2017 के एक आर्टिकल में मौजूद है। खबर के मुताबिक ये तस्वीर हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि साल 2017 की है।
दूसरी तस्वीर
एक बच्चे को गोद में उठाकर ले जाते हुए पानी में डूबे बुजुर्ग की तस्वीर जमकर वायरल हुई। राहुल गांधी ने इसे पिछले साल शेयर किया था और असम में आई बाढ़ की फोटो बताया। ये फोटो असम बाढ़ की नहीं है। बल्कि इसे गूगल पर 2013 में ही जारी किया गया था।
तीसरी तस्वीर
ये तस्वीर हर साल सोशल मीडिया पर तैरती ही है। हार साल इस वीभत्स तस्वीर को हाल-फिलहाल का बताकर शेयर किया जाता है और लोग सच मान लेते हैं। हालांकि ये तस्वीर 2017 में असम में आई बाढ़ की है।
चौथी तस्वीर
ये तस्वीर साल 2020 की असम, बिहार बाढ़ से जोड़कर काफी शेयर की जा रही है। इसमें कुछ बच्चे झोपड़ी के ऊपर बैठे हैं और सारी जगह पानी में डूबी है। दावा किया जा रहा है कि बाढ़ के कारण घर टापू में बदल गया और बच्चे झोपड़ी पर बैठ मदद की बाट जोहते रहे। सच्चाई ये है कि ये तस्वीर वर्तमान की नहीं बल्कि 2016 में गुवाहाटी में आए बाढ़ की है।
पांचवी तस्वीर
ये तस्वीर कई मीडिया चैनल ने भी अपनी खबरों में इस्तेमाल की है। ये अब तक की सबसे ज्यादा वायरल फोटो में से एक है, कई सेलिब्रिटीज भी इसे शेयर कर बैठे। इश फोटो के साथ कहानी बुनी गई कि असम में बाढ़ के कारण एक गांव टापू बन गया और परिवार हफ्तों झोपड़ी के ऊपर बैठा रहा।
जबकि सच्चाई य़े है कि ये तस्वीर बांग्लादेश की है और बहुत साल पुरानी फोटो है। इसे भारत से जोड़कर शेयर किया जा रहा है।
छठी तस्वीर
एक और तस्वीर जिसमें पूरा शहर डूबा नजर आ रहा है इसे हाल-फिलहाल में आई बिहार औऱ असम की बाढ़ का नजारा बताकार जमकर शेयर किया गया। जबकि गूगल रिवर्स सर्च में ये तस्वीर 2008 में बिहार में आए बाढ़ की निकली।
सातवीं तस्वीर
ये तस्वीर फेसबुक ट्विटर सभी जगह तेजी से वायरल हुई, कैप्शन था रियल बाहुबली ने हिरण के बच्चे को बाढ़ में डूबने से बचाया। तस्वीर को बिहार, असम का बताया गया लेकिन सच्चाई ये है कि ये तस्वीर काफी पुरानी है और बांग्लादेश की है।