- Home
- Fact Check News
- Fact Check; गुजरात में मस्जिद से मिला हथियारों का जखीरा; बेहिसाब तलवारें और चाकू, जानें सच
Fact Check; गुजरात में मस्जिद से मिला हथियारों का जखीरा; बेहिसाब तलवारें और चाकू, जानें सच
| Published : Feb 22 2020, 03:11 PM IST / Updated: Feb 22 2020, 03:50 PM IST
Fact Check; गुजरात में मस्जिद से मिला हथियारों का जखीरा; बेहिसाब तलवारें और चाकू, जानें सच
Share this Photo Gallery
- FB
- TW
- Linkdin
15
सोशल मीडिया पर अमेरिकी राष्ट्रपति के आने की चर्चा है। ट्रम्प सपरिवार भारत के दौरे पर आ रहे हैं। वहीं सोशल मीडिया पर गुजरात को लेकर ये खबर सामने आई है।
25
ट्विटर और फेसबुक पर ये फोटोज शेयर की जा रही हैं। किरन जैन ने फोटो शेयर करते हुए कैप्शन लिखा कि, “हथियार गुजरात की एक मस्जिद से जब्त किए गए। आखिरकार मुसलमान क्या करना चाहते हैं? अगर हम देश भर की मस्जिदों की जांच करते हैं, तो हमें ऐसे हथियार मिल सकते हैं। ”
35
कोलाज के साथ तस्वीरें शेयर की गई हैं। पुलिस और आरोपियों के साथ प्रदर्शित विभिन्न आकारों की तलवारें और हथियार भी हैं। दावा किया जा रहा है कि, गुजरात की मस्जिद से पुलिस ने हथियारों का जखीरा जब्त किया है। इसमें कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया।
45
फोटोज वायरल होने के बाद हमने इनकी सत्यता जानने की कोशिश की। तो रिवर्स इमेज सर्च में पाया कि यह फोटोज राजकोट डिटेक्शन ऑफ क्राइम ब्रांच (DCB) और कुवाडवा पुलिस के नेतृत्व में एक ऑपरेशन के हैं। टीम ने अवैध हथियारों के कारोबार का भंडाफोड़ किया था। राजकोट अहमदाबाद राजमार्ग पर चोटिला के पास एक होटल में अवैध हथियार जब्त किए गए। गुजरात हेडलाइन न्यूज के 2016 के एक ट्वीट में ये तस्वीरें देखी जा सकती हैं।
55
दरअसल वायरल हो रही ये तस्वीरें साल 2019 में भी सामने आई थीं। तब एक महिला ने फोटोज शेयर करते हुए कहा था, केरल के मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में हर घर में हथियारों का स्टॉक करना शुरू कर दिया था। वे गृह युद्ध की तैयारी कर रहे हैं। यह हथियार बंद राजकोट के एक मदरसे का है। वहीं साल 2017 में भी व्हाट्सएप और ट्विटर पर इसी तरह के दावे के साथ वही तस्वीरें वायरल हुई थीं। तब भी फैक्ट चेकिंग में इन झूठे दावों की पोल खुल गई थी।