- Home
- Fact Check News
- यूके PM जॉनसन ने भी राम मंदिर भूमि पूजन के दिन किया था श्रीराम का अभिषेक? धड़ाधड़ वायरल हुई फोटो, जानें सच्चाई
यूके PM जॉनसन ने भी राम मंदिर भूमि पूजन के दिन किया था श्रीराम का अभिषेक? धड़ाधड़ वायरल हुई फोटो, जानें सच्चाई
- FB
- TW
- Linkdin
सोशल मीडिया पर बोरिस की एक तस्वीर काफी शेयर की जा रही है। इस तस्वीर में वो एक मूरत का अभिषेक करते नजर आ रहे हैं।
वायरल पोस्ट क्या है?
बोरिस जॉनसन नाम के ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया, यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भी राम के प्रति अपनी श्रद्धा दिखाते हुए यूके में ही राम का अभिषेक किया था। इस दावे को सही साबित करने के लिए बोरिस जॉनसन नाम के ट्विटर हैंडल से किया गया एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया जा रहा है। ट्वीट के स्क्रीनशॉट के साथ एक फोटो भी वायरल हो रही है। जिसमें बोरिस जॉनसन एक महिला के साथ धार्मिक अनुष्ठान करते दिख रहे हैं।
दावा क्या किया जा रहा है?
इस ट्वीट को 17 हजार से ज्यादा यूजर रीट्वीट कर चुके हैं। वहीं 76 हजार से भी ज्यादा यूजर ने इसे लाइक किया है। अन्य यूजर भी इस फोटो को बोरिस जॉनसन द्वारा किए गए राम के अभिषेक का बताकर ही ट्वीट कर रहे हैं।
फैक्ट चेक
बोरिस जॉनसन नाम के जिस ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया गया है। उसमें ब्लू टिक नहीं है। पहली नजर में ही समझ आता है कि यह बोरिस जॉनसन का असली ट्विटर अकाउंट नहीं है। अकाउंट के बायो में भी unofficial लिखा हुआ है। बोरिस जॉनसन का असली ट्विटर हैंडल चेक करने पर पता चला कि उन्होंने 5 अगस्त से 7 अगस्त के बीच राम मंदिर को लेकर कोई ट्वीट नहीं किया।
पड़ताल
अब हमने उस तस्वीर की सत्यता जांचनी शुरू की। जिसे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। फोटो को गूगल पर रिवर्स सर्च करने पर यूके की कंजरवेटिव पार्टी के ऑफिशियल पेज पर 8 दिसंबर., 2019 को की गई एक पोस्ट हमारे सामने आई। इस पोस्ट में वही फोटो है जिसे राम के अभिषेक का बताकर शेयर किया जा रहा है। जाहिर है चूंकि फोटो दिसंबर 2019 की है, इसलिए इसका हाल ही में हुए राम मंदिर शिलान्यास से कोई संबंध नहीं है।
कंजरवेटिव पार्टी के फेसबुक पेज पर फोटो के साथ लिखे कैप्शन का हिंदी अनुवाद है: कल रात बोरिस जॉनसन ने लंदन में प्रीति पटेल के साथ नेसडेन के हिंदू मंदिर का दौरा किया।
ये निकला नतीजा
जुलाई, 2019 में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कैबिनेट में भारतीय मूल की प्रीति पटेल को गृहमंत्री का पद मिला था। 47 वर्षीय प्रीति ब्रिटेन में ब्रेग्जिट समर्थकों का प्रमुख चेहरा हैं। उन्हें कंजरवेटिव पार्टी के सबसे चर्चित नेताओं में भी गिना जाता है। बोरिस जॉनसन ने शिलान्यास वाले दिन राम का अभिषेक नहीं किया था। पुरानी फोटो को गलत दावे के साथ वायरल किया जा रहा है।