- Home
- Fact Check News
- हर बेरोजगार को घर बैठे मिलेगा 3500 रु. महीना, क्या है 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता' योजना का सच?
हर बेरोजगार को घर बैठे मिलेगा 3500 रु. महीना, क्या है 'प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता' योजना का सच?
फैक्ट चेक डेस्क. आज कल सोशल मीडिया पर फिर से एक मैसेज वायरल हो रहा है, जिसमें लिखा है कि कोरोना महामारी के समय प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 के तहत देश के बेरोजगार युवाओं को 3500 रु. हर महीना गुजारा भत्ता दिया जाएगा। अपना रजिस्ट्रेशन करे। योग्यता – 10वी पास आयु – 18 से 40 वर्ष मांगी गई। इस मैसेज को धड़ाधड़ लोग शेयर कर रहे हैं। कोरोना महामारी और लॉकडाउन में सैकड़ों-लाखों लोग बेरोजगार हो गए हैं। मजदूर अपने घरों को लौट गए। ऐसे में ये मैसेज काफी परेशान करने वाला है।
फैक्ट चेक में आइए जानते हैं कि क्या वाकई पीएम ने ऐसी कोई स्कीम निकाली है?
- FB
- TW
- Linkdin
वायरल पोस्ट क्या है?
वायरल मैसेज में लिखा है, “प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता योजना 2020 में अपना रजिस्ट्रेशन करे इस योजना के अंतर्गत सभी युवा बेरोजगारों को 3500 रुपये हर महीने दिया जाएगा रजिस्ट्रेशन करने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना फॉर्म भरे आवेदन शुल्क – 00 Rs योग्यता – 10वी पास आयु – 18 से 40 वर्ष रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट – 30 अगस्त 2020 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन यहां से करें 👉https://prdhanmantri-berozgaar-u-bhatta.blogspot.com/#
फैक्ट चेक
हमने इस पोस्ट की पड़ताल की तो पोस्ट में दिया गया लिंक गलत निकला। हमने इस मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक किया। इस लिंक पर क्लिक करते ही हमारे सामने prdhanmantri-berozgaar-u-bhatta.blogspot.com यूआरएल से एक पेज खुला। इस पेज पर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगी है।
इस पेज पर भी एप डाउनलोड करवाने की जानकारी उपलब्ध थी। आपकी जानकारी लेने के बाद आपसे इस मैसेज को 10 और लोगों को वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड करने को कहा जाता है। इसके बाद आपसे फन ऐप डाउनलोड करने को कहा जाता है।
ये निकला नतीजा
हमारी पड़ताल में हमने पाया कि वायरल हो रहा मैसेज गलत है। प्रधानमंत्री बेरोजगार भत्ता जैसी कोई योजना नहीं है। ऐप डाउनलोड कराने के लिए फैलाया जा रहा है फर्जी मैसेज है।