- Home
- Lifestyle
- Food
- World cancer day 2022: खाने में इन 10 चीजों के इस्तेमाल से कैंसर के खतरे को 50-70 प्रतिशत तक कर सकते हैं कम
World cancer day 2022: खाने में इन 10 चीजों के इस्तेमाल से कैंसर के खतरे को 50-70 प्रतिशत तक कर सकते हैं कम
- FB
- TW
- Linkdin
हरी पत्तेदार सब्जियां
हरी पत्तेदार सब्जियां जैसे- सरसों, मेथी, पालक आदि एंटीऑक्सीडेंट्स से भरे होते हैं। इनमें केरोटीन, ल्यूटिन जैसे तत्व होते हैं जो कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं।
ब्रोकली
हरे रंग की गोभी या जिसे ब्रोकली कहा जाता है, यह कैंसर के खतरे को कम करने में मददगार होती है। ब्रोकली में सल्फोराफेन होता है, जो नई कैंसर की कोशिकाओं के आकार और संख्या को 75 फीसदी तक कम कर सकता है। इतना ही नहीं यह प्रोस्टेट कैंसर की कोशिकाओं को नष्ट करने और ट्यूमर को खत्म करने में भी सहायक हो सकता है।
टमाटर
लगभर हर घर में टमाटर का इस्तेमाल किया जाता है। लाल-लाल छोटे टमाटर में लाइकोपीन होता है, जो कैंसर से लड़ने में मदद करता है।
लाल अंगूर
लाल अंगूर भी कैंसर से लड़ने में काफी मदद करते हैं। इनमें कई औषधीय गुण होते हैं। इसके छिलकों में रेसव्राट्रोल एंटीऑक्सीडेंट मौजूद है, जो कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं।
बीन्स
बीन्स में फाइबर्स और कई सारे विटामिन पाए जाते हैं। इसका नियमित रूप से सेवन करने वाले लोगों में कोलोरेक्टल कैंसर होने का जोखिम कम होता है।
लहसुन
लहसुन का सेवन करने वालों में प्रोस्टेट कैंसर का खतरा कम होता है। कई शोध में पाया गया है कि, त्वचा कैंसर को कम करने में लहसुन के सेवन फायदेमंद होता है।
गाजर
गाजर में विटामिन ए, सी, के, बी8, फोलेट, पोटेशियम, आयरन, मैंगनीज, फाइबर, वीटा-कैरोटीन आदि कई विटामिन और मिनरल पाए जाते हैं। इसका सेवन कई प्रकार के कैंसर (पेट संबंधित) को कम करने में मदद करता है।
करेला
करेला शरीर में कैंसर सेल्स को बढ़ने से रोकता है। शोध में पता चला कि करेला कैंसर ट्यूमर को करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ने से रोक सकता है। डॉक्टर्स भी अपनी डाइट में करेले को शामिल करने की सलह देते हैं।
अखरोट
अखरोट ब्रेस्ट कैंसर को रोकने में फायदेमंद होता है। इसके अलावा यह ट्यूमर को भी बनने से रोकता है। इसमें फाइबर, विटामिन-बी, मैग्नीशियम और एंटी-ऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं, जो कैंसर कोशिकाओं का बढ़ने से रोकते हैं।
हल्दी
हल्दी अपने औषधीय गुणों के कारण एक सुपरफूड मानी जाती है। इसका इस्तेमाल कैंसर के बचने के लिए भी किया जा सकता है। इसमें मैग्नीशियम, पोटेशियम, आयरन, विटामिन बी 6, ओमेगा 3, ओमेगा 6 फैटी एसिड और एंटीसेप्टिक गुण पाए जाते हैं। हल्दी का नियमित सेवन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से बचा सकता है।
ये भी पढ़ें- Healthy Recipe: अब डायबिटीज के मरीज भी जी खोलकर खा सकेंगे गाजर का हलवा, बस शक्कर की जगह डालें ये चीज