डॉक्टर के पर्चे पर लिखे इन कोड वर्ड का मतलब क्या जानते हैं आप?
- FB
- TW
- Linkdin
अगर डॉक्टर के पर्चे पर दवाओं के साथ QD (Quarter in Die) लिखा हुआ है, तो उसका मतलब होता है कि ये दवा आपको दिन में चार बार लेनी है।
डॉक्टर ने अगर दवाई के पर्चे पर TD (Ter in Die) लिखा है इसके मायने हैं कि वो दवाई आपको दिन में तीन बार यानी सुबह, दोपहर और शाम को लेनी है। यानी कि यह दवा आपको दिन में तीन बार लेनी है।
वहीं अगर डॉक्टर ने अपने पर्चे पर BD (Bis in Die) लिखा हुआ है तो इसका साफ मतलब ये है कि वह दवाई आपको दिन में दो बार खानी है।
पर्चे पर अगर डॉक्टर ने दवा के लिए OD (omne in die) लिखा है तो इसका सीधा मतलब ये है कि वो दवाई आपको दिन में सिर्फ एक बार ही खानी है।
डॉक्टर जब आपके पर्चे पर SOS लिखते हैं तो इसका मतलब होता है कि जब आपको दवा की जरूरत पड़े तभी आप उसे खाएं। ऐसा तब लिखा जाता है, जब डॉक्टर बुखार या उल्टी की दवा लिखते हैं। ऐसा करने का मतलब है कि जब आपको बुखार या उल्टी की शिकायत हो तो दवाई ले लें।
अगर डॉक्टर ने दवाई के पर्चे पर Rx लिखा है तो इसका मतलब है कि ये दवाएं आपको लेनी हैं। डॉक्टर के किसी पर्चे पर आरएक्स का मतलब ही उन दवाओं से है, जिन्हें आपको लेना है।
डॉक्टर अगर आपके पर्चे पर AMP लिखता है तो इसका मतलब इंजेक्शन होता है। इस इंजेक्शन को आपको डॉक्टर के बताए वक्त पर लगवाना है।
डॉक्टर ने अगर दवाई के पर्चे पर अगर TAB लिखा है तो इसका मतलब टेबलेट (TABLET) यानी गोली से है। डॉक्टर की बताई दवाइयां आप मेडिकल वाले को बताएंगे तो वो उन्हें दे देगा।
इसी तरह अगर डॉक्टर ने पर्चे पर PC लिखा है, तो इसका मतलब होता है कि जो दवा आपको दी गई है उसे आपको खाना खाने के बाद लेना है।
ये भी देखें :
Doctors Day पर 'धरती के भगवान' का करें धन्यवाद, उन्हें भेजें ये मैसेज, कोट्स और स्टेट्स
Doctors day 2022: सिर्फ सेब ही नहीं डॉक्टर्स से रहना है दूर तो अपनी डाइट में शामिल करें ये 10 फूड