- Home
- Sports
- Cricket
- कोलकाता नाईट राइडर्स ने हैदराबाद को हराया, शुभमन गिल रहे मैच के हीरो; ऐसे संघर्षों के बाद पाया मुकाम
कोलकाता नाईट राइडर्स ने हैदराबाद को हराया, शुभमन गिल रहे मैच के हीरो; ऐसे संघर्षों के बाद पाया मुकाम
नई दिल्ली. IPL के 13वें सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स ने हैदराबाद को 7 विकेट से हरा दिया। केकेआर की शानदार गेंदबाजी के बाद शुभमन गिल ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया। हैदराबाद ने कोलकाता को 143 रन का टारगेट दिया था, जिसे कोलकाता ने 12 बॉल शेष रहते हासिल कर लिया। जीत के हीरो शुभमन गिल रहे। गिल ने आईपीएल में अपनी 5वीं फिफ्टी लगाई। केकेआर ने 18 ओवर में 3 विकेट पर 145 रन बनाए। शुभमन गिल 70 और इयोन मोर्गन ने 42 रन बनाकर नॉट आउट रहे। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 92 रन का पार्टनरशिप की। वहीं हैदराबाद की ओर से खलील अहमद, टी नटराजन और राशिद खान को 1-1 विकेट मिला।
- FB
- TW
- Linkdin
कोलकाता की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनिंग करने आए सुनील नरेन दूसरे ही ओवर में खलील अहमद का शिकार बन गए। वो खाता भी नहीं खोल सके। गिल ने शुरुआती विकेट जल्दी गिरने के बाद क्रीज़ पर मोर्चा जमाए रखा और टीम के गेंदबाज़ों की मेहनत को सफल कर दिया।
शुभमन गिल मूलतः पंजाब के फाजिल्का के रहने वाले हैं। उनके पिता खेती करते हैं. उनके पास गांव में काफी जमीनें हैं। शुभमन के पिता लखविंदर सिंह बताते हैं कि जब शुभमन पैदा भी नहीं हुए थे, तभी से उन्होंने उसे क्रिकेटर बनाने के सपने देखना शुरू कर दिए थे।
लखविंदर सिंह का कहना है, "फाजिल्का जिले के चक खेरेवाला गांव में शुभमन का जन्म हुआ। शुभमन के लिए मैंने अपने सबसे बड़े खेत में एक स्थायी क्रिकेट ग्राउंड बना दिया। शुभमन बतौर बल्लेबाज ज्यादा से ज्यादा प्रैक्टिस कर सके, इसके लिए मैं युवाओं को चुनौती देता जो शुभमन को आउट करेगा, उसे मैं 100 रुपये ईनाम दूंगा।
ईनाम के लिए कई लड़के ग्राउंड में पहुंच जाते थे। शुरूआत के पांच से छह महीने मेरे पैसे खर्च हुए, लेकिन फिर वो मुकाम आया कि पूरा दिन गेंदबाजी करने के बाद भी शुभमन को कोई आउट नहीं कर पाता।"
लखविंदर बताते हैं कि बेटे के लिए उन्होंने अपने गांव की खेतीबाड़ी छोड़ दी और मोहाली में शिफ्ट हो गए। शुभमन ने काफी समय तक स्कूल की एक क्रिकेट एकेडमी में कोचिंग ली और उसके बाद मैंने उसे पीसीए मोहाली की क्रिकेट एकेडमी में एडमिशन दिलवा दिया। जहां शुभमन ने काफी कुछ सीखा। शुभमन की क्रिकेट में ऐसी लगन लगी थी कि वह रोज सुबह 3.30 बजे उठते थे और 4 बजे एकेडमी में पहुंच जाते थे। दिनभर प्रैक्टिस करते और शाम को खड़े होकर सीनियर प्लेयर्स के सेशन को देखते।
साल -2018 अंडर -19 वर्ल्ड कप में शुभमन गिल ने पांच मैचों में 124 की औसत से 372 रन बनाए थे। इस शानदार प्रदर्शन के बाद ही क्रिकेट प्रेमी उन्हें जूनियर डॉन ब्रेडमैन कहने लगे थे। शुभमन गिल ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 मैच खेलते हुए 73.27 की स्ट्राइक रेट के साथ 2133 रन और टी 20 में 37 मैच खेलकर 777 रन बनाए हैं।